UP News: आजमगढ़ जिला कारागार (Azamgarh Jail) में बंद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक और पूर्व सांसद रमाकांत यादव (Ramakant Yadav) से सोमवार को पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मुलाकात करने आए. मुलाकात के दौरान जब जेल परिसर में मौजूद थे, उसी दौरान वहां मौजूद पूर्व एमएलसी और जिला पंचायत अध्यक्ष ने एक कार्यकर्ता को पीट दिया. यह खबर जैसे ही सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हुई राजनैतिक गलियारे में सुर्खियां बटोरने लगी.


हुआ यूं कि दोपहर के समय जिला कारागार पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ वहां पहुंचे नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा हो गई थी. जेल मैनुअल के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री के साथ जेल के अंदर जाने की कुछ लोगों को ही अनुमति मिली थी. ऐसे में तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता जेल परिसर के बाहर खड़े थे.



Sapna Chaudhary News: मशहूर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जानें- क्या है आरोप?


क्या बोले बीजेपी नेता?
इसी दौरान किसी बात को लेकर पूर्व एमएलसी कमला यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव से एक कार्यकर्ता से तीखी नोंकझोंक हो गई. फिर क्या दोनों वरिष्ठ नेता उस कार्यकर्ता पर टूट पड़े. भीड़ में शामिल लोगों की वजह से किसी तरह मामला शांत हुआ. लेकिन इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.


घटना को लेकर बीजेपी ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है. बीजेपी नेता आनंद गुप्ता का का कहना है कि समाजवादी पार्टी गुंडों की पार्टी है, यह एक बार फिर से सिद्ध हो गया. जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में ही सपा कार्यकर्ता की पिटाई कर दी गई. पिटाई करने वाले भी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.


बता दें कि आजमगढ़ के इटौरा स्थित मंडलीय कारागार में जहरीली शराब कांड समेत कई मामलों में आरोपी सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव बंद हैं. जिनसे मिलने के लिए सोमवार को अखिलेश यादव आजमगढ़ जेल गए थे.


ये भी पढ़ें-


UP IPS Transfer: यूपी में 15 IPS अफसरों का ट्रांसफर, अब्दुल हमीद को मिली एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के DIG की जिम्मेदारी