Uttarakhand News: उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नदियां और नाले उफान पर हैं. इंसान ही नहीं, अब वन्य जीव भी इस आपदा की मार झेलते दिख रहे हैं. रामनगर के मोहान और कुमेरिया क्षेत्र से मंगलवार को एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया.

काफी मशक्कत के बाद बाहर निकले दो विशाल हाथी

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कोसी नदी का पानी तेज बहाव के साथ उफान पर है और इसी बीच दो विशाल हाथी उसमें बहते नजर आते हैं. गजराज पानी से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तेज धारा उन्हें बहा ले जाती है. यह दृश्य इतना खतरनाक और डरावना था कि वहां मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत अपने मोबाइल कैमरे से इसे रिकॉर्ड कर लिया.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हाथी नदी किनारे से गुजर रहे थे, तभी अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गए. हाथियों ने काफी मशक्कत की और खुद को बचाने की कोशिश की. ग्रामीणों की सांसें थम गई थीं, क्योंकि यह साफ लग रहा था कि बहाव किसी भी वक्त उन्हें और गहराई में खींच सकता है. हालांकि राहत की बात यह रही कि दोनों हाथी धीरे-धीरे किनारे की ओर बढ़ने में कामयाब रहे और सुरक्षित बाहर निकल आए.

वन विभाग ने घटना की ली जानकारी 

स्थानीय लोग बताते हैं कि हर साल बारिश के मौसम में कोसी नदी का यही रूप देखने को मिलता है. नदी उफान पर आने से न केवल लोगों की जान-माल को खतरा रहता है, बल्कि जंगली जानवर भी इसमें फंस जाते हैं.

वन विभाग ने भी इस घटना का संज्ञान लिया है और कहा है कि बारिश के दिनों में ऐसे हादसों की संभावना ज्यादा रहती है. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे नदी किनारे जाने से बचें और किसी भी वन्य जीव को संकट में देखकर तुरंत सूचना दें.