Sonam Raghuvanshi Video: मेघालय स्थित शिलांग में हनीमून के दौरान कथित तौर पर पति की हत्या करने की आरोपी सोनम रघुवंशी का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो उत्तर प्रदेश स्थित गाजीपुर का है जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनम की मानसिक अवस्था ठीक नहीं लग रही है. सोनम का यह वीडियो उसी ढाबे का है जहां से उसने अपने भाई गोविंद को फोन कॉल किया था.
वीडियो कॉलिंग पर किससे बात कर रही थी सोनम रघुवंशी? एसपी ईरज राजा ने दी जानकारी
बता दें जहां यूपी पुलिस ने कल देर रात सोनम रघुवंशी को पाया, उस काशी ढाबा के मालिक साहिल यादव ने कहा, 'सोनम रात करीब 1 बजे यहां आई थी. वह अपने परिवार के सदस्यों को कॉल करने के लिए मेरा फोन मांगी थीं, और मैंने उसे फोन दे दिया. जब उसने अपने परिवार को फोन किया तो वह रोने लगी. फिर मैंने उनके परिवार से बात किया. उन्हें सोनम के स्थान के बारे में जानकारी दी. वह मानसिक रूप से ठीक नहीं थी. कुछ समय बाद, उसके भाई ने मुझे फोन किया और स्थानीय पुलिस को सूचित करने के लिए कहा.फिर पुलिस यहां पहुंची और रात करीब 2:30 बजे उसे ले गई. सोनम अकेली थी, मैंने उन्हें पानी दिया.
इंदौर पुलिस ने क्या कहा?इन सबके बीच इंदौर के रघुवंशी दंपत्ति मामले पर अतिरिक्त डीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने कहा, "11 मई को राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी ने शादी की और 20 मई को वे छुट्टियां मनाने चले गए. वे गुवाहाटी होते हुए शिलॉन्ग पहुंचे. शिलॉन्ग पहुंचने के बाद वे लगातार अपने परिवार के संपर्क में थे. 23 मई को दंपत्ति की अपने परिवार से आखिरी बार बातचीत हुई थी. इसके बाद परिवार ने इंदौर पुलिस से संपर्क किया. 2 जून को राजा रघुवंशी का शव बरामद हुआ और उसकी पहचान हुई. शव बरामद होने के बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया. इस मामले में डीजीपी मध्य प्रदेश डीजीपी मेघालय के संपर्क में थे.
तलाशी अभियान तेज होने पर शिलॉन्ग पुलिस से सूचना मिली कि सोनम रघुवंशी गाजीपुर में बरामद हुई है. तकनीकी जानकारी के आधार पर इंदौर और आसपास के इलाके से तीन संदिग्धों राज कुशवाह, विशाल चौहान और आकाश राजपूत को हिरासत में लिया गया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.एक अन्य का नाम भी सामने आया है. संदिग्ध आनंद का नाम प्रकाश में आया है. शिलॉन्ग पुलिस मामले की जांच कर रही है."