UP News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दुकान का शटर उठाते ही दुकानदार और आस-पास के लोग दंग रह गए. दरअसल, दुकान के अंदर करीब 8 फीट लंबा अजगर बैठा हुआ था. अचानक इतने बड़े सांप को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया और तुरंत इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने सर्प मित्र को दी.
दुकान में सामान के बीच कुंडली मारे बैठा अजगर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह जैसे ही दुकान खोली गई, अंदर सामान के बीच अजगर कुंडली मारे बैठा दिखाई दिया. शुरुआत में लोग काफी घबरा गए और दुकान के पास भीड़ जमा हो गई. अजगर को देखकर कई लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सर्प मित्र ने बिना देर किए अजगर का रेस्क्यू शुरू किया. काफी सावधानी से उन्होंने सांप को पकड़ा और बोरे में डाला. करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ दिया गया. स्थानीय लोगों ने सर्प मित्र की हिम्मत और काम की जमकर सराहना की.
अजगर छोटे जानवरों को बनाता है शिकार
सर्प मित्र बताते हैं कि अजगर छोटे जानवरों को अपना शिकार बना लेता है. इंसानों पर यह सामान्यत हमला नहीं करता, लेकिन डर और घबराहट के चलते हादसा हो सकता है. इसलिए जब भी कहीं सांप दिखाई दे तो खुद उसे पकड़ने की कोशिश न करें, बल्कि तुरंत विशेषज्ञ या सर्प मित्र को बुलाना चाहिए. ऐसे में सतर्क रहना बेहद जरूरी है. समय रहते सही कदम उठाने से हादसों को रोका जा सकता है और वन्यजीवों की भी रक्षा की जा सकती है.