UP News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक लड़की अपनी मां से नाराज होकर अचानक मोबाइल के टॉवर पर चढ़ गई. वजह भी हैरान करने वाली थी. दरअसल मां ने उसे दीपावली की सफाई न करने पर फटकार लगा दी थी. इस मामूली बात ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

Continues below advertisement

इलाके में मचा हड़कंप 

जानकारी के अनुसार, यह घटना मिर्जापुर शहर के एक मोहल्ले की है. घर में दीपावली की तैयारियां चल रही थीं. मां अपनी बेटी से सफाई करने को कह रही थी, लेकिन लड़की किसी बात से नाराज थी और उसने सफाई करने से मना कर दिया. इस पर मां ने उसे डांट दिया. बस, इसी बात से गुस्से में आकर लड़की घर से निकल गई और कुछ ही देर बाद पास में बने मोबाइल टॉवर पर चढ़ गई.

Continues below advertisement

जब लोगों ने उसे टॉवर पर चढ़ते देखा, तो इलाके में हड़कंप मच गया. देखने वालों की भीड़ जमा हो गई. किसी ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और नीचे से लड़की को आवाज देकर समझाने की कोशिश करने लगी. पर वह नीचे आने से मना कर रही थी. वह लगातार कह रही थी कि उसे किसी ने नहीं समझा और अब वह खुद को नुकसान पहुंचाएगी.

एक घंटे के बाद लड़की नीचे उतरी

करीब एक घंटे तक समझाने-बुझाने के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसे शांत कराया. एक महिला पुलिसकर्मी ने बड़ी सावधानी से बात करते हुए लड़की को नीचे उतरने के लिए तैयार किया. आखिरकार लड़की सुरक्षित नीचे आ गई. पुलिस ने उसे परिजनों के हवाले कर दिया और परिवार को भी समझाया कि बच्चों से प्यार और संवाद के साथ बात करनी चाहिए.