Video: इतनी गुस्सैल गाय कभी नहीं देखी! शख्स के पीछे भागी और खूब रौंदा, यूपी का वीडियो वायरल
Viral Video: उत्तर प्रदेश के कानपुर के कल्याणपुर में एक हिंसक गाय ने टहल रहे बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मारकर जमीन पर गिरा दिया और काफी देर तक रौंदती रही. आसपास के लोगों ने किसी तरह गाय को भगाया.

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. कल्याणपुर इलाके में सड़क पर घूम रही एक गाय ने अचानक हिंसक रूप ले लिया और वहां से गुजर रहे एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया. यह घटना इलाके में सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई, जिसे देखकर लोग दंग रह गए.
गाय ने बुजुर्ग को काफी देर तक रौंदा
जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग व्यक्ति रोज की तरह टहलने निकले थे. उसी दौरान सड़क पर मौजूद एक गाय ने अचानक उन्हें जोर से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बुजुर्ग जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद गाय ने उन पर बार-बार हमला किया और उन्हें काफी देर तक रौंदती रही. बुजुर्ग खुद को बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन गाय लगातार उन्हें निशाना बनाती रही.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कानपुर के कल्याणपुर का है. यहां एक बुजुर्ग को गाय ने काफी देर तक बेरहमी से रौंदा. वहां मौजूद लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग की जान बचाई. pic.twitter.com/GhZSpn9VMj
— Abhishek Kumar (@pixelsabhi) September 19, 2025
आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाकर गाय को भगाने की कोशिश की. कुछ लोगों ने डंडे और पत्थर भी उठाए ताकि किसी तरह गाय को दूर किया जा सके. आखिरकार काफी मशक्कत के बाद लोगों ने गाय को वहां से भगाया और घायल बुजुर्ग को उठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.
घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल
डॉक्टरों ने बताया कि बुजुर्ग के शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल उनका इलाज जारी है. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. लोगों का कहना है कि कल्याणपुर क्षेत्र में अक्सर सड़क पर छुट्टा मवेशी घूमते रहते हैं और कई बार वे लोगों को नुकसान भी पहुंचा चुके हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता.
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इलाके में घूम रहे आवारा मवेशियों को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर रखा जाए. लोगों का कहना है कि रोजाना स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा खतरे में रहती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























