Uttarakhand Weather Update: देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. रोजाना किसी न किसी राज्यों में बारिश के कारण गंभीर हादसे देखने और सुनने को मिलते हैं. बारिश के कारण लोगों को कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है. इसी बीच एक बड़ा हादसा उत्तरकाशी में देखने को मिला, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में क्या है?

उत्तरकाशी में एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधे रुपिन नदी में जा गिरी. ड्राइवर किसी तरह गाड़ी की छत पर चढ़ गया और उफनती नदी के बीच घंटों अपनी जान बचाने की जद्दोजहद करता रहा. देखें वीडियो...

बादल फटने से दो मजदूरों की जान गई

ऐसे ही हादसे उत्तराखंड से आए दिन सामने आ रहे हैं. लगातार बारिश होने के कारण उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री राष्ट्रीय हाइवे पर रविवार (29 जून) सुबह बड़कोट क्षेत्र के सिलाई बैंड के पास बादल फटने के कारण दो मजदूरों की जान चली गई और सात मजदूर लापता हो गए है, मौसम की गंभीरता के चलते मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए ज्यादातर जिलों के कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

बता दें कि हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के रहने वाले 55 साल के दूजेलाल और नेपाल के 43 साल के केवल विष्ट के रूप में हुई है. लापता मजदूरों में नेपाल के रहने वाले 37 साल के रोशन चौधरी, 40 साल के अनवीर धामी, 60 साल के कल्लूराम चौधरी, 38 साल के देहरादून निवासी जयचंद उर्फ बॉबी, 22 साल के छोटू, 20 साल के प्रियांश और 32 साल के सरकटेल धामी शामिल हैं.

चारधाम यात्रा को एक दिन के लिए रोका गया

वहीं, जगह-जगह पर भारी बारिश के चलते राज्य सरकार ने चारधाम यात्रा को फिलहाल एक दिन के लिए रोक दिया है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर हो रही बारिश की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को मानसून के दौरान दो महिने तक 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने का निर्दश दिए.