Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड के देहादून जिले के रायपुर ब्लॉक स्थित मालदेवता क्षेत्र में एक खतरनाक लापरवाही भरी घटना सामने आई है. भारी बारिश के कारण सॉन्ग नदी उफान पर थी और इसी दौरान कुछ युवकों ने नशे में धुत होकर अपनी थार गाड़ी को नदी में उतार दिया, जिसके परिणामस्वरूप गाड़ी तेज बहाव में बह गई. यह घटना दोपहर के समय की बताई जा रही है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देखें घटना का वायरल वीडियो
बताया जा रहा है कि कुछ युवक पिकनिक मनाने के इरादे से मालदेवता पहुंचे थे. मालदेवता, देहरादून से करीब 12 किलोमीटर दूर एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सॉन्ग नदी के किनारे बसी हरियाली के लिए जाना जाता है. हाल के दिनों में बारिश के कारण सॉन्ग नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था. इसके बावजूद भी नशे में चूर युवकों ने स्टंटबाजी और रोमांच के चक्कर में अपनी थार गाड़ी को नदी के बीच में उतार दिया. देखें घटना का हैरान करने वाला वायरल वीडियो.
बड़ा हादसा होते-होते टला
बता दें कि नदी के तेज बहाव ने गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते थार गाड़ी बहने लगी. वायरल वीडियो में देखा गया है कि गाड़ी नदी के बीच फंसने के बाद तेजी से बहाव में चली गई. गनीमत रही की गाड़ी में सवार सभी युवक समय रहते बाहर निकलने में कामयाब रहे, जिसके चलते एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. अगर समय रहते सभी लोग गाड़ी से निकल न पाते तो यह घटना एक बड़े हादसे में बदल सकती थी.
यह भी पढ़ें -
Muzaffarnagar News:कांवड़ यात्रा के बीच पुलिस का बड़ा एक्शन, 1200 बदमाशों को भेजे बाउन डाउन नोटिस