Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक गंभीर समस्या सामने आई है, जहां पर मथुरा के फरह से एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में लोग एक महिला का अंतिम संस्कार करते नजर आ रहे हैं. गांव के लोगों का कहना है कि इस गांव में श्मशान घाट ही नहीं है, जिसकी वजह से लोगों को अंतिम संस्कार करने में बड़ी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है. गांव के लोगों ने बताया उन्होनें कई बार अधिकारियों से इस समस्या का समाधान मांगा है. 

वायरल वीडियो में क्या है?

वायरल वीडियो मथुरा के फरह से सामने आया है. जहां गाव में श्मशान घाट नहीं है और लोगों को अंतिम संस्कार करने में कई समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा गया है कि कैसे गांव के लोग बारिश के बीच तिरपाल तानकर महिला का अंतिम संस्कार कर रहे हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वायरल वीडियो.

तिरपाल के सहारे अंतिम संस्कार किया

वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि मृतक के परिवार वालों को इतनी मुश्किल से अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है. लोगों ने बारिश के कारण चारों ओर से तिरपाल को पकड़ा हुआ है, ताकि मृतक के परिजन मृत महिला का अंतिम संस्कार कर सके. गांव के लोगों ने बताया कि ग्राम प्रधान ने बताया कि उन्होंने कई बार इस समस्या को अधिकारियों को बताया है, लेकिन कई बार बताने के बाद भी इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है, जिस वजह से लोग बहुत परेशान है. 

यह भी पढ़ें -

कैराना सांसद इकरा हसन का आपत्तिजनक AI वीडियो बनाया, अब मांगी माफी