लखनऊ, एबीपी गंगा। यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने शनिवार को राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र से इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिरीक्षक (एसटीएफ) अमिताभ यश ने बताया कि कुख्यात बदमाश मोहम्मद शमीम हसन को राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है।


अमिताभ यश ने बताया कि बदमाश मोहम्मद शमीम हसन किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए लखनऊ आ रहा था। एसटीएफ की टीम को सूचना मिली जिसके बाद पुलिस टीम नटकुर पुलिया के पास पहुंची। थोड़ी देर बाद एक शख्स स्कूटी से आकर वहां रुका। मुखबिर ने बताया कि स्कूटी से आया व्यक्ति ही मोहम्मद शमीम हसन है।



पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीम ने स्कूटी से आ रहे व्यक्ति को घेर कर पकड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान खुद को घिरा हुआ देखकर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। बदमाश की फायरिंग का जवाब देते हुए पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद घायल बदमाश को सीएचसी, सरोजनीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे आशियाना स्थित लोकबन्धु अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।



पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान मोहम्मद शमीम हसन के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान बदमाश ने बताया कि वह वर्ष 2004 से आपराधिक वारदातों को अंजाम देता आ रहा है। उन्होंने बताया कि बदमाश शमीम हसन कानपुर में चमनगंज क्षेत्र के सईदाबाद का निवासी है। उसके पास से एक नौ एमएम पिस्टल, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस समेत अन्य सामना बरामद किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।