Premanand Maharaj Ji News: प्रेमानंद जी महाराज जिन्हें लोग राधारानी के परम भक्त के नाम से जानते हैं. महाराज की लोकप्रियता देश के साथ विदेशों में भी है. उत्तर प्रदेश स्थित वृंदावन में अपने आश्रम श्री हित राधा केलि कुंज में प्रवचन देते हैं. इनके प्रवचन सोशल मीडिया प्लेटफार्म और यूट्यूब के जरिए लोग सुनते हैं. इनके दर्शन करने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में लोग वृंदावन आते हैं. इनकी लोकप्रियता का आलम कुछ ऐसा है कि इनके दर्शन करने के लिए लोग रात को 2 बजे से ही रास्ते पर खड़े हो जाते हैं. इस रास्ते से प्रेमानंद महाराज अपने शिष्यों के साथ आश्रम तक पहुंचते हैं. 

प्रेमानंद महाराज के सत्संग में भी काफी भीड़ होती है. हर कोई प्रेमानंद महाराज से एकांतिक वर्तालाप करने की कोशिश करता है. हालांकि भक्तों की संख्या इतनी ज्यादा होती है कि ऐसा कर पाना संभव नहीं होता. जिसके चलते कुछ ही लोग प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) से एकांतिक वर्तालाप कर पाते हैं. ऐसे में प्रेमानंद महाराज के दर्शन को लेकर एक खबर सामने आई है.

अनिश्चितकाल के लिए दर्शन बंदराधा रानी के प्रिय भक्त प्रेमानंद महाराज की दोनों किडनियां खराब है. प्रेमानंद महाराज का रोजाना डायलिसिस होता है. जिसके कारण उनका स्वास्थ्य बेहतर नहीं रहता है. अब इसको लेकर प्रेमानंद महाराज के आश्रम से सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिए एक पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा है कि, "सभी को सूचित किया जाता है कि पूज्य प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य और बढ़ती भीड़ को देखते हुए, प्रेमानंद महाराज जो पद यात्रा करते हुए अपने आश्रम जाते थे, जिसमें सभी दर्शन पाते थे, वो अनिश्चित काल के लिए बंद किया जाता है". 

प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) के प्रवचन को सुनने के लिए आम नागरिक से लेकर बड़े-बड़े सितारे तक उनके आश्रम पहुंचते हैं. अभी हाल ही में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली भी अपने परिवार संग महाराज के दर्शन करने पहुंचे थे. प्रेमानंद महाराज अपने प्रवचन से लोगों को सही मार्ग दिखाने का प्रयास करते हैं. 

यह भी पढ़ें- EC के खिलाफ अखिलेश यादव के बयान पर बोलीं डिंपल यादव- आंखें मूंद कर बैठा है चुनाव आयोग इसलिए...