Vivek Bindra News: मामूली विवाद में पत्नी से मारपीट करने के मामले में नोएडा पुलिस ने ‘मोटिवेशनल स्पीकर’ विवेक बिंद्रा की मां से संपर्क कर घटना की जानकारी ली है. दंपति के बीच जब विवाद हुआ था, तब विवेक की मां वहां मौजूद थीं. बिंद्रा की पत्नी यानिका के मायके वालों ने मामले में रविवार को सेक्टर-126 थाने में शिकायत दी थी.


थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि यानिका की मेडिकल रिपोर्ट में उनके शरीर पर कई जगह चोट होने की बात सामने आई है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच विविध पहलुओं पर की जा रही है.


UP Police Bharti मामले पर चंद्रशेखर आजाद ने योगी सरकार को चेताया, दी आलंदोलन की चेतावनी,की ये मांग


'यानिका को बुरी तरह से पीटा'
यानिका पक्ष के अधिवक्ता ने बताया कि अभी मामले की बारीकी देख रहे हैं और आगामी दिनों में संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी. पुलिस को बिंद्रा की सोसाइटी का एक वीडियो भी मिला है, जिसमें वह अपनी पत्नी को गेट से अंदर की ओर खींचते हुए दिख रहे हैं.


कुछ दिन पहले यानिका के भाई ने सेक्टर-126 थाने में मामला दर्ज कराते हुए कहा था कि सात दिसंबर को तड़के करीब तीन बजे विवेक बिंद्रा अपनी मां प्रभा से बहस कर रहे थे. इस बीच उनकी पत्नी यानिका ने बीच बचाव का प्रयास किया तो विवेक ने उन्हें कमरे में बंद कर दिया और अपशब्द कहते हुए यानिका को बुरी तरह से पीटा. 


पुलिस ने खंगाला CCTV
उधर, पत्नी से मारपीट के मामले में पुलिस ने उनके सोसाइटी पहुंचकर 17 दिन पुरानी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल है. वहां मौजूद गार्डो से भी बातचीत की है.


विवेक बिंद्रा नोएडा के सेक्टर-94 सुपरनोवा सोसाइटी में रहते हैं. सीसीटीवी की छानबीन के बाद पुलिस का दावा है कि काफी अहम सबूत मिले है. इससे धाराओं में इजाफा किया जा सकता है. वहीं दोपहर बाद सोमवार को विवेक की पत्नी यानिका के परिजन डीसीपी से मिलेंगे. पुलिस जांच के लिए विवेक बिंद्रा के आवास भी गई, लेकिन वह वहां मौजूद नहीं थे.


यानिका के वकील वासू ने बताया कि यानिका पहले से तो स्टेबल है, लेकिन हालत ठीक नहीं है. इस मामले में नोएडा पुलिस को विवेक की पत्नी यानिका की मेडिकल रिपोर्ट मिल गई है. पुलिस अब मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच को तेज करेगी. पुलिस जांच के बाद एफआईआर में लिखी गई धाराओं में भी इजाफा कर सकती है. यानिका का परिवार अपने वकील के साथ सोमवार को डीसीपी नोएडा से मिलेगा और अपना पक्ष रखेगा. (IANS और पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)