नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन को उनकी फिल्मों के लिए तो जाना जाता ही है, साथ ही वरुण को उनके अच्छे नेचर के लिए भी पहचाना जाता है। वैसे तो इन दिनों वरुण अपनी आने वाली फिल्मों में काफी बिजी हैं, लेकिन आए दिन वो मीडिया के कैमरों में कैप्चर होते रहते हैं। वरुण जब भी अपने फैंस से मिलते हैं, तो कभी भी उन्हें निराश नहीं करते, बात चाहे फोटो की हो या कुछ और, वरुण को अक्सर अपने फैंस की ख्वाहिश पूरी करते देखा जाता है।



अब हाल ही में वरुण धवन का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के दिलों को जीत रहा है। दरअसल,वरुण अपने जिम से बाहर निकले तो, वरण के कुछ फैंस बाहर उनका इंतजार कर रहे थे, जिसमें से एक फैन ने वरुण से बर्थडे केक काटने की रिक्वेस्ट की, जिसके बाद वरुण ने अपनी कार से उतरकर फैन को केक काटकर बर्थडे विश किया, आप भी देखिए वरुण का दिल जीतने वाला वीडियो।





यह भी पढ़ेंः


शाहरुख ने सबके सामने किससे कहा, "जले पर कितना नमक छिड़कोगे"

इसके बाद बात करे वरुण के वर्कफ्रंट की तो वरुण 'Sreet Dancer 3D' में भी नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ श्रद्धा कपूर दिखाई देंगी, इस फिल्म को रेमो डीसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में वरुण-श्रद्धा के अलावा नोरा फतेही और प्रभु देवा भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। ये फिल्म यानि 'स्ट्रीट डांसर थ्री डी', एबीसीडी और एबीसीडी 2 का ही अगला पार्ट है। वही आपको बता दे कि ये फिल्म अगले साल 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।


 


'स्ट्रीट डांसर थ्री डी' के बाद वरुण बहुत जल्द पापा डेविड धवन की फिल्म 'कुली न0.1' के रीमेक में दिखाई देंगे, जिसमे वरुण के साथ सारा अली खान की जोड़ी दिखाई देगी, इन दोनों कलाकारों के अलावा इस फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, रूमी जाफरी, शिखा तलसानी और जावेद जाफरी जैसे सितारें भी अहम किरदार में दिखाई देंगे। ये फिल्म अगले साल 1 मई को रिलीज होगी।


यह भी पढ़ेंः


छोटे बच्चों की आवाजें सुन, कुछ इस तरह किया सारा अली खान ने रिएक्ट, देखें वीडियो