Baghpat Viral Video: यूपी के बागपत में अपनी गुमशुदा भतीजी की शिकायत दर्ज़ कराने गए एक व्यक्ति को पुलिस इंस्पेक्टर ने थप्पड़ मार दिया. साथ ही दूसरी घटना छपरौली थाना क्षेत्र के टांडा पुलिस चौकी की है, जिसमें महिला फरियादी शिकायती पत्र लेकर बैठी रही और पुलिसकर्मी चद्दर ताने सोता रहा. फजलपुर गांव में पांच दिन में एक किशोरी स्कूल पढ़ने गई थी, लेकिन वह घर नहीं लौटी. उसके परिवार के लोगों ने उसकी थाने में गुमशुदगी दर्ज करा थी. किशोरी को गायब करने के पीछे गांव के ही कुछ युवकों पर शक भी जताया था. किशोरी की बरामदगी की मांग को लेकर उसके परिवार और गांव के लोग कल देर शाम बिनौली थाने पहुंचे तो इंस्पेक्टर बिरजाराम ने किशोरी के परिवार के सदस्य को थप्पड़ मार दी.


किसी युवक ने इंस्पेक्टर की यह हरकत मोबाइल में कैद कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. वहीं एसपी नीरज कुमार जादौन ने इंस्पेक्टर बिरजाराम को लाइन हाजिर किया है. छपरौली थाना क्षेत्र की टांडा पुलिस चौकी पर एक महिला अपनी फरियाद लेकर पुलिस के पास गई थी, लेकिन वहां प्रभारी की कुर्सी खाली मिली. महिला खाली कुर्सी के सामने अपना शिकायती पत्र लेकर बैठ गई. जबकि पुलिस चौकी के अंदर पुलिसकर्मी सोता रहा. इसी दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर ने पुलिस चौकी में शिकायती पत्र देकर बैठी महिला, प्रभारी की खाली कुर्सी और सोते हुए पुलिसकर्मी का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस मामले में अधिकारी अनजान बन रहे हैं.



एसपी नीरज कुमार जादौर ने बताया कि थाना बिनौली से संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है, कल शाम को गांव वालों ने सूचना दी थी, कि थाना प्रभारी बिनौली इंस्पेक्टर बिरजाराम ने पीड़ित के परिजनों से थाना परिसर में अभद्र व्यवहार किया है, इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए कल शाम को ही सीओ सिटी को निर्देशित किया गया था कि मौके पर जाकर जांच करें, उन्होंने मौके पर जाकर जांच की और आंख्या मुझे कल लेट शाम प्राप्त हुई, आख्या के अनुसार इंस्पेक्टर बिरजाराम ने पीड़ित के साथ अभद्र व्यवहार किया था इसकी पुष्टि हुई थी, आंख्या के आधार पर इंस्पेक्टर बिरजाराम को तत्काल प्रभाव से कल रात को ही बिनौली थाना प्रभारी के चार्ज से हटाते हुए पुलिस लाइन ट्रांसफर किया गया था और उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई थी.


एसपी नीरज कुमार जादौर ने कहा कि आप सभी को आश्वस्त करना है कि बागपत पुलिस जनसुनवाई औऱ पब्लिक के प्रति उत्तम व्यवहार के लिए प्रतिबद्ध है कोई अधिकारी या कर्मचारी जनता के प्रति अगर गलत व्यवहार करता है, असंवेदनशीलता दिखाता है, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.  


इसे भी पढ़ें:


UP News : मदरसों के सर्वे पर रणनीति बनाने के लिए देवबंद में जुटे हैं यूपी के मदरसा संचालक, सुरक्षा के कड़े इंतजाम


Ghaziabad News: सिर तन से जुदा करने की धमकी की खबर निकली फर्जी! डॉक्टर ने इस वजह से खुद ही रच डाली साजिश