उत्तर प्रदेश के कानपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बकरी सरकारी दफ्तर में घुस जाती है और कुछ देर बाद वह मुंह में कुछ कागज दबाए बाहर दौड़ लगा देती है. कागजात शायद जरूरी रहे होंगे क्योंकि बकरी के पीछ सरकारी कर्मचारी भी दौड़ते हुए नजर आते हैं.


चौबेपुर ब्लॉक कार्यालय के कुछ दस्तावेज लेकर भागी बकरी


बकरी के मुंह में कागज दबाए भागने का 22 सेंकंड का वीडियो कानपुर के चौबेपुर ब्लॉक कार्यालय का बताया जा रहा है. इस वीडियो को 1 दिसंबर को ट्विटर पर शेयर किया गया था जो देखते ही देखते वायरल हो गया.


लोगों का कहना है कि काले रंग की बकरी जिन कागजो को लेकर भाग रही है वह चौबेपुर ब्लॉक कार्यालय के सरकारी दस्तावेज हैं जिन्हें छिनने के लिए कर्मचारी भी बकरी के पीछे भाग रहे हैं. बहुत दूर तक सरकारी कर्मचारी को दौड़ाने के बाद बकरी कब्जे में आई लेकिन तब तक वह सरकारी कागज का कुछ हिस्सा चबा गई थी.






बीडीओ मनुलाल यादव ने कहा स्क्रैप पेपर लेकर भागी थी बकरी


वहीं इसे लेकर अब बीडीओ मनुलाल यादव ने भी सफाई दी है. बीडीओ ने कहा, “ बकरी कार्यालय के पास एक कैंटीन से स्क्रैन पेपर लेकर भाग गई थी, न कि आधिकारिक दस्तावेज.”






अब सवाल ये उठता है कि बकरी अगर स्क्रैप पेपर लेकर भागी थी तो बीडीओ क्यों सफाई देते फिर रहे हैं? 


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के रेट, जानिए- दिल्ली, यूपी, एमपी, पंजाब, बिहार और राजस्थान में आज क्या है कीमत


Uttrakhand Covid New Guideline : उत्तराखंड में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी, अगर जाने का है प्लान तो पढ़ लें नए नियम