Samajwadi Party News: यूपी के भदोही में पुलिसकर्मी द्वारा नशे में सपा नेत्री और उनके पति के साथ गाली गलौज और मारपीट करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि पुलिसकर्मी ने सपा नेत्री पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामला सरोज और उनके पति राम सिंह सरोज द्वारा रास्ता बंद होने की बात पूछने पर पुलिसकर्मी ने गालियां देते हुए मारपीट की है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने उपरोक्त सिपाही को निलंबित कर विभागीय जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

पूरा मामला भदोही शहर कोतवाली क्षेत्र में धार्मिक जुलूस और रूट डायवर्ट में फंसे कार सवार महिला और उसके पति द्वारा पुलिस से सवाल पूछने से जुड़ा है. शहर के अंदर लिप्पन तिराहा स्थित निकले जुलूस की वजह से रूट को डायवर्जन किया गया था. ठीक उसी समय आवश्यक काम को निकले सपा नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामला सरोज और उनके पति राम सिंह सरोज ट्रैफिक में फंस गए और आगे निकलने लगे.

सपा नेता सरोज सिंह ने पुलिस पर लगाया ये आरोप

उनका आरोप है कि वहां मौजूद नशे में पुलिसकर्मी ने अभद्रता करते हुए रोक दिया और इस बाबत पूछताछ करने पर उपरोक्त सिपाही ने सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों और अन्य पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में बदतमीजी की और भद्दी भद्दी गालियां देने लगा और दोनो के साथ मारपीट करने लगा. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया गया. 

इस बाबत पीड़ित राम सिंह सरोज ने बताया कि जैसे ही अपने वाहन से बाहर निकले तो हमारा कॉलर पकड़ तमाचा जड़ दिया. पत्नी ने इसका विरोध किया तो नशे में धुत सिपाही ने उन्हें भी गंदी गंदी गालियां देते हुए धक्का मुक्की करने लगा. हालांकि वहां मौजूद तमाम लोगों ने सिपाही को रोकने की कोशिश की तो उन्हें भी देख लेने की बात कहने लगा और सपा नेत्री पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके पति को जान से मारने और केस में फंसा देने की धमकी देने लगा. 

पीड़ित राम सिंह सरोज ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी से जुड़े होने के नाते पुलिस ने जानबूझकर हमारे ऊपर हमला किया औरपत्नी को  गालियां दी. पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए उसे निलंबित कर दिया है और भदोही डिप्टी एसपी अजय कुमार को जांच सौंप विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

इसे भी पढ़ें:

BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह का दावा- चुनाव के दौरान SP ने दी थी एनकाउंटर की धमकी, फिर हुआ ये

Rajya Sabha Election 2022: कपिल सिब्बल और जयंत चौधरी सहित यूपी से राज्यसभा के सभी 11 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित