UP Assembly Election 2022: बिहार (Bihar) में एनडीए (NDA) की सहयोगी पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) भी अब यूपी विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने जा रही है. पार्टी ने ऐलान किया है कि उसके उम्मीदवार 165 सीटों पर अपनी किस्मत आजमाएंगे. वीआईपी का अभी किसी भी दल के साथ गठबंधन भी नहीं है. वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति के मुताबिक, अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मत्स्य एवं पशुपालन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी कई रैली करेंगे. उनकी रैलियों की शुरुआत 9 अक्टूबर से आगरा से होगी.


उन्होंने बताया कि वीआईपी 'आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं' के मुद्दे पर विधानसभा चुनाव में उतरने जा रही है. इसी मुद्दे को लेकर यूपी की जनता खासकर निषाद समाज को जागरुक किया जाएगा. वीआईपी पार्टी अकेले सभी 165 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हमारा लक्ष्य यही है कि निषाद समाज को आरक्षण मिले. उन्होंने कहा कि 'आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं' इसी मुद्दे पर अडिग मुकेश सहनी आगामी 9 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चुनावी सभाओं में मौजूद रहेंगे.


वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी की जनसभाओं का कार्यक्रम
9 अक्टूबर — आगरा
10 अक्टूबर — सुल्तानपुर
17 अक्टूबर — आजमगढ़
18 अक्टूबर — प्रयागराज
19 अक्टूबर — गाजीपुर
20 अक्टूबर — जौनपुर
23 अक्टूबर — मिर्जापुर
24 अक्टूबर — अयोध्या
25 अक्टूबर — बलिया
28 अक्टूबर — बनारस
30 अक्टूबर — मुजफ्फरनगर
31 अक्टूबर — गोरखपुर



ये भी पढ़ें:


Lakhimpur Kheri Case: राकेश टिकैत ने दी सरकार को चेतावनी, कहा- मंत्री की गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन


Manish Gupta Death case: 11 दिन बाद सामने आया CCTV फुटेज, मनीष को टांग कर ले जाते दिखे पुलिसवाले