प्रतापगढ़, एजेंसी। जिले के मानधाता थाना क्षेत्र में मंगलवार को रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष में हुई मारपीट में एक किशोर की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य घायल हो गये। अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी ने बताया कि उसरापुर गांव में बद्री पटेल और राम आसरे गुप्ता के बीच रास्ते को लेकर काफी दिन से विवाद चल रहा था। आज उसी रास्ते पर मनीषा नामक महिला उपले बना रही थी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच फिर से झड़प हो गयी।

उन्होंने बताया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। इस घटना में बद्री के पक्ष से मंजीत पटेल (16) समेत छह लोग जबकि राम आसरे पक्ष के तीन लोग जख्मी हो गये। द्विवेदी ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मंजीत को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना की जांच की जा रही है।