बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में कोरोना महामारी अपने पैर पसार रही है. लेकिन ऐसे समय में भी लोगों में कोरोना का टीका लगवाने को लेकर हिचकिचाहट देखने को मिल रही है. बाराबंकी के सिसोदा गांव से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कोरोना के टीकाकरण से बचने के लिए लोग नदी में कूद गए. घटना उस वक्त हुई जब स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में टीकाकरण कराने के लिए गई थी. ये हालात तब हैं जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड मुक्त गांवों को 'मेरा गांव, कोरोना मुक्त गांव' अभियान के तहत पुरस्कृत करने की घोषणा की है.


लोग टीका अवश्य लगवाएं
इस बीच बाराबंकी के जिला अधिकारी ने कहा कि ''हमें पता चला कि लोगों ने टीका नहीं लगवाने के कारण नदी में छलांग लगाई. सभी लोग भ्रांतियों से बचें. टीका सुरक्षित है. लोग टीका अवश्य लगवाएं.''






लोगों को नदी से निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी
बाराबंकी के जिला मुख्यालय से 70 किमी दूर तराई में स्थित सिसोदा 1500 लोगों की आबादी वाला एक गांव है. ग्रामीणों का कहना है कि वो नदी में कूद गए क्योंकि कुछ लोगों ने उन्हें बताया था कि ये कोई टीका नहीं है, बल्कि एक जहरीला इंजेक्शन है. लोगों को नदी से बाहर निकालने में काफी मशक्कत भी करनी पड़ी. 


ये भी पढ़ें: 


अपनी ही सरकार के खिलाफ कोर्ट पहुंचे BJP विधायक, गाजियाबाद प्रशासन पर लगाया ऑक्सीजन बेचने का आरोप