Bollywood के मशहूर निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) की फिल्म 'शिकारा : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित्स' (Shikara) रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। जब से फिल्म का ट्रेलर सामने आया था तभी से इस फिल्म को लेकर कई विवाद सामने खड़े हो गए थे। अब विधु की फिल्म शिकारा के खिलाफ जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर इसे रिलीज किए जाने पर रोक लगाने और इसके कुछ दृश्यों को हटवाने की मांग की गई है। इस फिल्म को रिलीज किए जाने की तारीख 7 फरवरी है।
विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा' के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर
एजेंसी | 05 Feb 2020 11:09 AM (IST)