Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र में पीआरवी (Police Response Vehicle) पर तैनात एक सिपाही का एक युवक को गाली देते हुए थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आरोप है कि सिपाही देर रात चेकिंग के नाम से गुंडागर्दी कर रहा था. इस घटना ने स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा दिया है.
सिपाही युवक को धमकाता नजर आया
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सिपाही युवक को गाली दे रहा है और उसे थप्पड़ मार रहा है. वीडियो में सिपाही चेकिंग के नाम पर युवक से सवाल-जवाब कर रहा है, लेकिन उसका व्यवहार आक्रामक और धमकी भरा है. युवक डरता हुआ नजर आ रहा है, जबकि सिपाही उसे धमकाता हुआ दिखाई दे रहा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि सिपाही देर रात चेकिंग के नाम पर गुंडागर्दी कर रहा था. वह बिना किसी कारण के युवकों को रोकता था उनके साथ गाली- गलौज करता था.
सिपाही ने पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग किया
कुछ लोगों का यह कहना है कि सिपाही पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग कर रहा था और अपनी शक्ति का गलत इस्तेमाल भी कर रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की और सख्त कार्रवाई की मांग भी की है. बागपत पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
उन्होंने कहा है कि जांच पड़ताल करने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. सिपाही के खिलाफ सख्त कदम भी उठाए जाएंगे. पुलिस गवाहों का बयान दर्ज कर रही है और वीडियो की मदद से सिपाही की पहचान करने की कोशिश कर रही है.