Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कटहर थाना क्षेत्र के सूरजगर गली नंबर दो में 14 अगस्त की रात 12:51 बजे एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें पुलिस ने दबिश के दौरान पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया. यह पूरी घटना एक दूसरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद यह मामला चर्चा में आ गया और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जनिए क्या था पूरा मामला?
बता दें कि रात 12:51 बजे कटहर थाना पुलिस एक आरोपी की तलाश में सूरजनगर गली नंबर दो में दबिश देने पहुंची थी. पुलिस ने बुद्धसेन और अरुण नाम के व्यक्तियों के घर का दरवाजा खटखटाया और अंदर प्रवेश किया. इस दौरान पुलिस की नजर पड़ोसी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों पर पड़ी.
ये कैमरे एक स्थानीय कारोबारी ने अपनी संपत्ति की सुरक्षा के लिए लगवाए थे. पुलिस कर्मियों को कैमरों की मौजूदगी से असहजता महसूस हुई. इसके बाद उन्होंने तुरंत एक सीसीटीवी को दूसरी दिशा में मोड़ दिया ताकि उनकी गतिविधियां रिकॉर्ड न हो सकें.
इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए
लेकिन उनकी यह सारी हरकत पास में लगे एक अन्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही थी. इसके बाद पुलिस ने उस कैमरे पर भी प्रहार किया और उसे भी तोड़ दिया. वीडियो रिकॉर्ड होने के बाद सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होने लगा. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पुलिस कर्मी जानबूझकर सीसीटीवी कैमरों को निशाना बना रहे हैं, ताकि उनकी ये हरकत रिकॉर्ड न हो सके.
इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. इस मामले में पुलिस से आधिकारिक स्पष्टीकरण और जांच की मांग की जा रही है. यह घटना स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.