Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हाल के दिनों में हुई भारी बारिश ने गंगा और यमुना नदियों को उफान पर ला दिया है, जिसके कारण शहर के कई निचले इलाकों में भीषण जलभराव और बाढ़ की स्थिति बन गई है. इस आपदा के बीच एक दिल को छू जाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक पिता को अपने नवजात बच्चे को वसुदेव की तरह कंधे पर उठाकर बाढ़ के पानी से सुरक्षित स्थान तक ले जाते देखा गया.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा और प्रशासन की तैयारियों पर सवाल उठाए. बाढ़ ने प्रयागराज में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है और लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर जाने पर मजबूर हैं.
जलभराव से लोगों का जीना मुश्किल हुआ
बता दें कि शहर का सबसे निचला क्षेत्र छोटा बघाड़ा बाढ़ से प्रभावित मोहल्लों में से एक है, जहां जलभराव ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. छोटा बघाड़ा में एक परिवार ने अपने नवजात शिशु और उसकी मां को बाढ़ के पानी से सुरक्षित निकालने के लिए असाधारण साहस दिखाया. जब कोई सरकारी मदद समय पर नहीं पहुंची तो परिवार ने नवजात को कंधे के ऊपर हाथों में उठाया और बाढ़ के पानी से घिरे मोहल्ले से बाहर निकाला. इस मंजर का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाला, जो अब वायरल हो रहा है.
प्रशासन ने 12 नावें और एनडीआरएफ की टीमें तैनात की
वीडियो देखने के बाद लोगों के कहा कि इस दृश्य ने भगवान कृष्ण के जन्म की कथा को याद दिलाया, जब वसुदेव ने यमुना नदी पार कर कृष्ण को बचाया था. वीडियो में पानी के बीच परिवार का साहस और एकजुटता देखकर लोग भावुक हो गए. बाढ़ के पानी से बचाने के लिए लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े है. लगभग तीन हजार लोग बेघर हो गए है. प्रशासन ने राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाते हुए 12 नावें और एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी हैं.