Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो युवकों के बीच मामूली विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया. यह घटना बुलंदशहर के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला धमेडा अड्डा में हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक को गटर में धकेल दिया गया और गटर का ढक्कन बंद कर दिया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है.
घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी
स्थानीय लोगों के मुताबिक, दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई. इस दौरान एक युवक के साथी ने गटर का ढक्कन खोल दिया, ताकि दूसरे युवक को उसमें धकेल सके. धक्का-मुक्की के दौरान एक युवक को गटर में गिराने की कोशिश की गई, लेकिन इस दौरान वो शख्स खुद ही गटर में गिर गया. गटर में गिरने से युवक को गंभीर चोटे आई. शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल युवक को गटर से बाहर निकाला. उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस आरोपियों की जांच में जुटी
यह पूरी घटना पास के एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ युवक पहले एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते हैं, फिर उसे गटर में धकेला और ढक्कन बंद कर दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को गटर से बाहर निकाला. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामूली कहासुनी के बाद दबंगो ने युवक को गटर में फेंका, सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई वारदात से पुलिस ने मामले में लोगों की गिरफ्तारी कर कानूनी कार्रवाही कर रही है.