Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के कवि नगर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक आवारा कुत्ते ने सड़क पर टहल रहे मासूम बच्ची पर हमला कर दिया. यह पूरी घटना स्थानीय सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हादसे में बच्ची मामूली रूप से घायल हुई है और घटना को लेकर इलाके में चिंता का माहौल है.
देखिए हादसे का खतरनाक वीडियो
यह घटना 16 अगस्त को हुई है. सीसीटीवी फुटेद में देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची सड़क पर टहल रही थी, तभी एक आवारा कुत्ता अचानक उसकी ओर दौड़ा और उस पर झपट्टा मारा. कुत्ते ने बच्चे को काटने की कोशिश की, लेकिन बच्ची किसी तरह बचकर भागने नें सफल रही. हालांकि, इस दौरान उसे मामूली चोटें आई, जिनमें खरोंच और हल्की काटने के निशान शामिल हैं. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि घटनास्थल पर एक सफेद कार खड़ी थी और कुत्ता बच्चे के करीब पहुंचते ही आक्रामक हो गया.
हादसे के बाद लोगों ने बच्ची को अपने कब्जे में लिया
बच्ची की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े, जिसके बाद कुत्ता वहां से भाग गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चे को अपने कब्जे में लिया और उसे पास के एक अस्पताल में ले जाया गया. डॉक्टरों ने बच्चे की जांच की और बताया कि उसे मामूली चोटें आई हैं, जो गंभीर नहीं है. हालांकि, सावधानी के तौर पर उसे रेबीज का टीका लगाया गया है और उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. तब जाकर बच्ची के परिजनों ने राहत की सांस ली है, लेकिन वे इस घटना से काफी डरे हुए हैं.