Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई. यहां रॉन्ग साइड से आ रही एक तेज रफ्तार थार ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने थार ड्राइवर पर हमला कर दिया और गाड़ी पर ईट-पत्थर भी बरसाए गए, जिससे ड्राइवर भी घायल हो गया और गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों घायलों को अस्पताल भिजवाया.
हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश जारी
बता दें कि पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और वायरल फुटेज के आधार पर ड्राइवर की पहचान और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि एक थार गलत साइड से तेज स्पीड से आ रही थी.
तेज स्पीड की वजह से ड्राइवर ने एक युवक को टक्कर मार दी. हादसे के बाद वहां पर हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों में गुस्सा फैल गया. गुस्साई भीड़ ने फिर थार ड्राइवर पर हमला किया और उसकी थार पर भी पत्थराव किया, जिससे गाड़ी के शीशे और बाकी की हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए. हमले में ड्राइवर घायल हो गया.
दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया
कुछ सोशल मीडिया पोस्ट के मुताबिक, भीड़ ने ड्राइवर को पीटा, जिससे उसे चोटे आई. घटना की सूचना मिलते ही पारा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहां पर स्थिति को नियंत्रित किया और फिर दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया. शुरूआती जानकारी के मुताबिक, यह घटना बुद्धेश्वर चौराहे के पास हुई और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें भीड़ को गाड़ी पर पथराव करते और ड्राइवर पर हमला करते देखा जा सकता है.