एबीपी गंगा, बॉलिवुड में ऐक्‍टर विकी कौशल और ऐक्‍ट्रेस कटरीना कैफ की बढ़ती नजदीकियां काफी चर्चा में हैं। भले ही दोनों बिलकुल अलग बैकग्राउंड से आते हैं लेकिन अब दोनों की बॉन्‍डिंग काफी अच्‍छी हो गई है। बॉलीवुड के दो फेमस कलाकार एक साथ दर्शको को एक साथ दिखने वाले है। जी हां हम कर रहे हैं एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की। जो जल्द ही दोनों एक रोमांटिक फिल्म में स्क्रीन को शेयर करते दिखेंगे और ये कहानी एक सची घटना से प्रेरित होगी। इसके अलावा ऐसा कहा जा रहा है कि कैटरीना कैफ और विक्की एक साथ जो फिल्म कर रहे हैं, वह रॉनी स्क्रूवाला द्वारा प्रोड्यूस होगी, जो कि अपनी शानदार बिजनेस सफलताओं के लिए जाने जाते हैं।