Vice-President Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के बाद अब देश में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति (Vice-President Election) का चुनाव होना है. जिसे लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपना रुख साफ कर दिया है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने एक बार फिर एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को समर्थन देने का एलान किया है. जिसपर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) की प्रतिक्रिया सामने आई है.
मायावती के फैसले पर क्या बोले डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मायावती के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि "बहन जी ने हमेशा से वंचित वर्ग की आवाज उठाई है और मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू जी को सपोर्ट किया और उपराष्ट्रपति के चुनाव में जगदीप धनखड़ जी को सपोर्ट किया है इसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करता हूं." इसके साथ ही उन्होंने दूसरे विपक्षी दलों का भी आह्वान करते हुए कहा कि "मैं उम्मीद करता हूं कि सभी राजनीतिक दल इसी प्रकार निर्विरोध चुनाव की ओर आगे बढ़े."
मायावती ने किया एनडीए उम्मीदवार का समर्थन
इससे पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन किया था. उन्होंने कहा कि "बीएसपी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में व्यापक जनहित और अपनी मूवमेन्ट को भी ध्यान में रखकर जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है." मायावती से पहले सीएम जगन मोहन रेड्डी और नवीन पटनायक भी एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने का एलान कर चुके हैं.
आपको बता दें कि एनडीए की तरफ से पश्चिम बंगाल को पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उम्मीदवार बनाया गया है जिनका मुकाबला विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा से है. वहीं टीएमसी पहले ही उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग से अलग रहने का एलान कर चुकी है, ऐसे में एनडीए उम्मीदवार की जीत तय मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें-