देहरादून: पौड़ी में बर्ड फ्लू के दौर में एक साथ 300 से अधिक कड़कनाथ मुर्गियों के मर जाने से पशु चिकित्सा विभाग की नींद उड़ गई है. घटना के बाद से ही पशु चिकित्सा विभाग सकते में है. दरअसल, पौड़ी के भितांई गांव में एक मुर्गी पालक की तरफ से कड़कनाथ मुर्गियों को पाल कर स्वरोजगार अपनाया गया. लेकिन, देखते ही देखते अब इन मुर्गियों के मरने का सिलसिला शुरू हो गया, अब तक 300 से अधिक मुर्गियां दम तोड़ चुकी हैं.


मौत की वजह स्पष्ट नहीं
मुर्गियों की मौत किस वजह से हुई इसका पता पशु चिकित्सा विभाग अब तक नहीं लगा पाया है. पशु चिकित्सा विभाग को जैसे ही इतनी भारी संख्या में मुर्गियों के मरने की सूचना मिली तो पशु चिकित्सकों ने गांव का मुआयना कर बर्ड फ्लू के लक्ष्णों की जांच की. लेकिन, अब तक मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.


बरेली भेजे गए सैंपल
मुर्गियों का पोस्टमार्टम तक किया जा चुका है, वहीं, अब मौत की असल वजह जानने के लिए सभी मृत मुर्गियों के सैंपल बरेली भेजे गए हैं. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सैंपल रिर्पोट आने के बाद ही मौत की असल वजह स्पष्ट हो पाएगी. वहीं, पशु चिकित्सा विभाग ने मुर्गी पालक की मदद करने का भी आश्वासन दिया है, जिससे स्वरोजगार की राह बरकरार रखी जा सके.


ये भी पढ़ें:



कांग्रेस ने बदला 'मोदी है तो मुमकिन है का नारा', पोस्टर पर लिखा 'मोदी है तो महंगाई है'


क्लिक कर जान लीजिए साइबर फ्रॉड से बचने का तरीका, नहीं तो बाद में होगा पछतावा