UP Politics News: पीलीभीत (Pilibhit) से बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को किसानों के संबंध में मंगलवार को एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी के माध्यम से उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में बेमौसम बारिश से किसानों को हुए नुकसान का मुद्दा उठाया है और साथ ही सीएम योगी से अपील की है कि किसानों को हुए नुकसान का आकलन कर उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जाए. 


वरुण गांधी ने चिट्ठी में लिखा, 'आपको अवगत कराना है कि मेरे लोकसभा क्षेत्र पीलीभीत-बहेड़ी में लगातार हो रही बेमौसम मूसलाधार बारिश के कारण किसानों की गेहूं की फसल के साथ अन्य फसलों का भी काफी नुकसान हुआ है. खासतौर पर गेहूं की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है. जिसकी वजह से अन्नदाता के ऊपर आर्थिक संकट आ गया है. इस दैवीय आपदा के कारण किसान को आर्थिक और मानसिक नुकसान पहुंचा है जिसकी वजह से अन्नदाता बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं. इस स्थिति में किसानों के नुकसान का उचित आकलन कर जल्द से जल्द मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए. जिससे अन्नदाता को राहत मिल सके.' 


वरुण गांधी ने डीएम को भी लिखी है चिट्ठी
वरुण गांधी ने सीएम योगी से अपील की है कि जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिया जाए कि वे किसानों को हुए नुकसान का आकलन करें. उन्होंने चिट्ठी में आगे लिखा, 'मेरा आपसे आग्रह है कि इस दैवीय आपदा का तत्काल संज्ञान लेते हुए मेरे लोकसभा क्षेत्र पीलीभीत-बहेड़ी में जहां-जहां बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसलों का नुकसान हुआ है वहां जल्द से जल्द इस नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा दिलवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश देने का कष्ट करें.'


बीजेपी सांसद ने जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार को भी चिट्ठी लिखकर किसानों को मुआवजा दिलाने की मांग की है. उल्लेखनीय है कि वरुण गांधी अक्सर ही पीलीभीत और प्रदेश के किसानों और युवाओं से जुड़े मुद्दे कभी सोशल मीडिया के माध्यम से तो कभी पत्रकारों से माध्यम से उठाते रहते हैं. वह सीएम योगी को पहले भी अन्य मसलों पर चिट्ठी लिख चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: 'गेस्‍ट हाउस कांड' के बहाने मायावती के वोट बैंक पर BJP की नजर, अखिलेश यादव कैसे करेंगे मुकाबला?