Varanasi News: वाराणसी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को ईंधन न मिल पाने की वजह से प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में लैंड कराया गया. बीते 26 जून को वाराणसी में उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर पक्षी से टकरा गया. बर्ड हिट के बाद हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग वाराणसी पुलिस लाइन में करवाई गई थी. घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्टेट प्लेन से लखनऊ भेजा गया था.


मेंटेनेंस के लिए हेलीकॉप्टर दो दिन वाराणसी में रुका 


फ्रंट विंड स्क्रीन पर बर्ड हिट की वजह से मेंटेनेंस के लिए हेलीकॉप्टर दो दिन वाराणसी में रुका रहा. मेंटेनेंस पूरा होने के बाद आज दोपहर उड़ान भरना था लेकिन फ्यूल की कमी के चलते प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में लैंड कराया गया. कमी को पूरा करने के लिए प्रयागराज से फ्यूल प्रतापगढ़ मंगवाया गया, हालांकि हेलीकॉप्टर की लैंडिंग तक प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में फ्यूल पिकअप से लाया जा चुका था. रिफ्यूलिंग के लिए हेलीकॉप्टर को प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में उतारा गया और प्रयागराज से इंजीनियरों के आने का इंतजार करना पड़ा.


UP News: आजमगढ़ में जीत के बाद अब CM योगी आदित्यनाथ से मिले निरहुआ, दी ये प्रतिक्रिया


प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में रिफिलिंग के बाद उड़ान भरा 


करीब दो घंटे तक हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में कड़ी सुरक्षा के बीच खड़ा रहा. इंजीनियरों की टीम के पहुंचने पर हेलीकॉप्टर में रिफ्यूलिंग की गई और तकनीकी परीक्षण के बाद हेलीकॉप्टर उड़ान भर सका. बता दें कि तकरीबन 2 बजे प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में लैंड कराने के बाद दोबारा 3 बजकर 53 मिनट पर हेलीकाप्टर लखनऊ के लिए उड़ान भर सका. विश्वस्त सूत्रों की माने तो वाराणसी में ईंधन की अनुपलब्धता के चलते प्रयागराज से ईंधन मंगवाया गया और प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में रिफिलिंग कराई गई. 


Kedarnath Dham: केदारनाथ में मौसम खराब, हेली सेवाएं नहीं भर पा रही उड़ान, जानें- क्या है ताजा अपडेट