UP Crime News: वाराणसी (Varanasi) के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith) की गुरुवार को सुरक्षा की पोल खुल गई. परिसर में दोपहर बाद एक युवक पिस्टल के साथ घुस गया. युवक ने खुलेआम पिस्टल लहराकर हड़कंप मचा दिया. मामला छात्रों के दो गुटों का आपसी विवाद बताया जा रहा है. गनीमत रही कि परिसर में अनहोनी घटना नहीं घटी. छात्रों और सुरक्षाकर्मियों की तत्परता के कारण युवक फरार हो गया. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की चीफ प्रॉक्टर प्रो. अमिता सिंह ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि परिसर में नियमित रूप से कक्षाएं चल रही हैं. पता चला है कि एक छात्रा पर कमेंट करने की वजह से छात्रों का दो गुट आमने-सामने हो गया.


महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की सुरक्षा में चूक


जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी. परिसर का सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है. चीफ प्रॉक्टर प्रो. अमिता सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शैक्षणिक माहौल को प्रभावित होने नहीं दिया जाएगा. डिप्लोमा इन कन्नड़ के छात्र रविकांत शर्मा ने सिगरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. तहरीर में उसने खुद पर जानलेवा हमले की कोशिश का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.






परिसर में सरेआम पिस्टल लहराने की घटना


परिसर में सरेआम पिस्टल लहराने की घटना से काफी देर तक भय का माहौल बना रहा. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में हुई घटना पर एडीसीपी चंद्रकांत मीणा ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है. उन्होंने पुलिस को तहरीर मिलने की पुष्टि की. एडीसीपी ने कहा कि जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी. 


UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले असदुद्दीन ओवैसी को झटका, मेरठ में इन नेताओं ने छोड़ा AIMIM का दामन