Varanasi To Delhi Flight: अब अगले महीने से वाराणसी से गाजियाबाद पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा.  दरअसल, मई महीने के पहले सप्ताह से वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गाजियाबाद के हिडन हवाई अड्डे पर विमान का आवागमन शुरू होना संभव बताया जा रहा है. इसको लेकर एयरपोर्ट अधिकारियों की तरफ से तैयारी पूरी की जा रही है. बाबतपुर स्थित वाराणसी एयरपोर्ट से गाजियाबाद के हिडन एयरपोर्ट पर विमान को पहुंचने में तकरीबन 1.35 घंटे का वक्त लगेगा.

अब वाराणसी से गाजियाबाद की सीधी उड़ानवाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरफ से एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार मई महीने के पहले सप्ताह से वाराणसी से गाजियाबाद के लिए सीधी विमान सेवा शुरू किया जाएगा, जहां से नोएडा और दिल्ली का सफर भी आसानी से पूरा करना संभव होगा. इससे पहले गाजियाबाद, नोएडा के लिए राजधानी दिल्ली पहुंच कर वहां से अपने गंतव्य तक पहुंचना संभव रहा है. फिलहाल इस यात्रा को पूरा करने में 1.35 घंटे का समय लगेगा. इसको लेकर एयरपोर्ट अधिकारियों की तरफ से तैयारी पूरी की जा रही है. और मई महीने के पहले सप्ताह में यह विमान सेवा शुरू हो जाएगी.

दो विमानों का होगा आवागमनप्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी से गाजियाबाद के लिए यह विमान सेवा पहली बार शुरू की जा रही है. जिसमें सुबह और शाम के समय दो विमानों का आवागमन होना तय किया गया है. वाराणसी से गाजियाबाद के लिए उड़ान भरने वाले विमान का किराया 3600 के करीब बताया जा रहा है. इससे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद पहुंचने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी.

बसपा चीफ मायावती का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा- 'बुरे दिन वाली स्थिति बन रही है...'