वाराणसी. बच्चों से जुड़ी किडनैपिंग की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं. लेकिन अब काफी हद तक ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये एक यूनीफार्म तैयार की गई है. वाराणसी की छात्रा ने एक ऐसा यूनिफार्म डिवाइस बनाया है जो न सिर्फ इस तरह की घटनाओं को रोकने में मददगार होगा बल्कि किडनैपरों की लोकेशन भी देगा. इसका नाम है स्मार्ट ट्रैकर यूनिफार्म.


क्या है खासियत
देखने में सामान्य बेबी क्लॉथ की तरह है लेकिन इसके भीतर ऐसा डिवाइस छिपा है जो किडनैपर को तत्काल पहचान जाएगा, अगर किडनैपर बच्चे को लेकर घर से बाहर निकलता है तो घर के गेट पर लगा डिवाइस बीप की आवाज देगा और अगर कहीं उसे भी पार कर देता है तो आगे बढ़ते ही किडनैपर की लोकेशन कपड़े में लगा डिवाइस देगा. जहां भी किडनैपर होगा या बच्चा होगा आप वहां पहुंच सकते हैं. छात्रा पूजा यादव की माने तो बच्चों की किडनैपिंग की घटना बढ़ गयी हैं और इसी कारण उनके बचाव के लिए ये ड्रेस बनाई है.



स्मार्ट यूनिफार्म मात्र 1500 रुपये में
इस यूनिफार्म की कीमत मात्र 1500 रुपये आ रही है और आने वाले दिनों में इसे स्कूलों में प्रयोग में लाने के लिए अपील भी की जा रही है ताकि स्कूली छात्रों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक निश्चिंत रह सके. विशेष सुविधाओं का विशेष डिवाइस आज भले ही एक प्रयोगमात्र हो लेकिन आने वाले समय में ये सबकी जरूरत बनने वाला है जो सुरक्षा के साथ किडनैपिंग जैसे अपराध को रोकने में मददगार साबित होगा.


ये भी पढ़ें.


एनकाउंटर का डर, तीन टॉप टेन अपराधी थाने पहुंचे और पुलिस के सामने किया सरेंडर


उत्तर प्रदेश के इस शहर में खुला मास्क एटीएम, हाथों को भी करेगा सैनिटाइज