Varanasi News: पूर्वांचल में बारिश के बाद एक बार फिर कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने दस्तक दे दी है. जबकि बारिश के पहले अच्छी धूप निकलने की वजह से लोगों को काफी हद तक ठंड से राहत मिल चुकी थी. बीते दो दिनों से वाराणसी सहित पूर्वांचल में भगवान सूर्य के दर्शन भी दुर्लभ दिख रहे हैं. इसके अलावा पूर्वांचल के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र दोनों जगह पर सुबह और देर रात्रि घने कोहरे का भी प्रभाव देखा जा रहा है.

आईएमडी रिपोर्ट की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार एक बार फिर वाराणसी सहित पूर्वांचल में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रभाव देखा जा रहा है. 15 जनवरी के दिन न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके अलावा आने वाले कुछ दिनों तक तापमान में और गिरावट की भी संभावना जताई गई है. वही बीते दो दिनों से लगातार आसमान में बादल छाए हुए हैं और आगे भी संभावना जताई गई है कि कुछ दिनों तक अच्छी धूप देखना लोगों को दुर्लभ हो सकता हैं. वहीं तापमान दो दिनों में तकरीबन 6 डिग्री तक काम हुआ है.

पूर्वांचल में शीतलहर ने बढ़ाई ठंडबारिश के बाद खासतौर पर पूर्वांचल में एक बार फिर कड़ाके की ठंड ने दस्तक दी है. हवाओं के चलने की वजह से लोगों को शीतलहर के साथ ठंड का अनुभव हो रहा है. फिलहाल मौसम वैज्ञानिकों की तरफ से अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना जताई गई है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव और उनी कपड़ों का ही सहारा ले रहे हैं. इसके अलावा सुबह और रात के समय घने कोहरे की वजह से लोगों का आवागमन भी प्रभावित हो रहा है. अब देखना होगा की मौसम की स्थिति कब तक सामान्य होती है.

यह भी पढ़ें- UP Politics: बसपा चीफ मायावती ने जन्मदिन पर किया गृह मंत्री अमित शाह का जिक्र, कहा- बीजेपी भी पीछे नहीं