Varanasi News: वाराणसी सहित पूर्वांचल में मार्च महीने में ही मौसम के तेवर बेहद सख्त नजर आ रहे हैं. फाल्गुन माह में होली के दौरान ही पूर्वांचल का अधिकतम तापमान 35 डिग्री से ऊपर देखा जा रहा है. चिलचिलाती धूप और प्रचंड गर्मी लोगों को अभी से ही मई-जून जैसी गर्मी का एहसास करा रही है. वहीं आने वाले सप्ताह में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी का भी अनुमान लगाया गया है जहाँ जनपद का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता हैं.
अधिकतम 36 के ऊपर ही रहेगा पारा
मार्च के दूसरे सप्ताह से पूर्वांचल में प्रचंड गर्मी और कड़ाके की धूप लोगों को बेचैन करते हुए दिखाई दे रही है. IMD रिपोर्ट की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार- 16 मार्च के दिन वाराणसी में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस जबकी न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके अलावा 17, 18 मार्च तक गर्मी के ऐसे ही प्रभाव देखें जाएंगे . जबकि 18 मार्च के बाद 19, 20, 21 मार्च को तापमान 38 डिग्री के ऊपर रहने के आसार हैं. वही न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी जो 18 मार्च के बाद से न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा. तापमान में इस प्रकार बढ़ोतरी स्पष्ट इशारा कर रहा है कि मार्च महीने में ही लोगों को प्रचंड गर्मी झेलना पड़ सकता है.
दोपहर के समय चढ़ती धूप से लोग बेहाल
वाराणसी सहित पूर्वांचल में सुबह 9:00 के बाद से ही कड़ाके की धूप लोगों को प्रचंड गर्मी का एहसास करा रही हैं. सुबह 10 बजे के बाद धूप पड़ने वाले जमीन पर लोगों का नंगे पैर चलना भी अब मुश्किल भरा नजर आ रहा है . पेय पदार्थ के सेवन के साथ-साथ अभी से ही लोग गर्मी से बचने के लिए हर उपाय अपनाना शुरू कर चुके हैं. ऐसे में देखना होगा कि अप्रैल - मई के महीने में पूर्वांचल में मौसम की क्या स्थिति रहती है.
यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, 3 लोगों की मौत