✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

वाराणसी से PAK नागरिकों को भेजा गया पाकिस्तान, पहलगाम हमले के बाद एक्शन में प्रशासन

निशांत चतुर्वेदी, वाराणसी   |  अंकुल कौशिक   |  27 Apr 2025 07:16 PM (IST)

UP News: वाराणसी जनपद में कुल 10 पाकिस्तानी रह रहे थे, जिन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इन 10 पाकिस्तानी नागरिकों में से 9 पाकिस्तानी नागरिक जिनके पास लॉन्ग टर्म वीजा है.

वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल की तस्वीर

Varanasi News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए हैं. इसी क्रम में केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि भारत में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर उन्हें निर्धारित अवधि के दौरान पाकिस्तान वापस भेजा जाएगा.

वहीं वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी जनपद में कुल 10 पाकिस्तानी रह रहे थे, जिन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बताया कि, वाराणसी में कुल 10 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे थे. 10 में से 9 पाकिस्तानी नागरिक जिनके पास लॉन्ग टर्म वीजा और 1 के पास शॉर्ट टर्म वीजा है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ाई गई वाराणसी की सुरक्षाशासनादेश अनुसार शॉर्ट टर्म वीजा वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को दिल्ली होते हुए अमृतसर वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान भेजा जा चुका है. कल ही उसे एक पुलिसकर्मी की निगरानी में दिल्ली वाली ट्रेन से रवाना कर दिया गया है. वह एक हफ्ते पूर्व वाराणसी आया था और 45 दिन के शॉर्ट टर्म वीजा पर वाराणसी में ठहरा था. जबकि वाराणसी में रहने वाले 9 अन्य पाकिस्तानी नागरिकों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

वाराणसी पुलिस कमिश्नर का यह भी कहना है कि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, रेलवे स्टेशन सहित संवेदनशील इलाकों में सीनियर पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. विशेष तौर पर इस घटना के बाद संवेदनशील क्षेत्रों में और संदिग्ध व्यक्ति वस्तु पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पुलिस सार्वजनिक स्थलों और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर लगातार चैकिंग अभियान संचालित कर रही है.

यह भी पढ़ें- 'एक बार फिर इंटेलिजेंस की गहरी चूक', रामजीलाल सुमन के काफिले पर हुए हमले पर बोले अखिलेश यादव

Published at: 27 Apr 2025 07:16 PM (IST)
Tags: VARANASI NEWS Pahalgam Terror Attack UP News
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • वाराणसी से PAK नागरिकों को भेजा गया पाकिस्तान, पहलगाम हमले के बाद एक्शन में प्रशासन
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2026.ABP Network Private Limited. All rights reserved.