UP Panchayat Elections 2026: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने ऐलान कर दिया है कि उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव सुभासपा अकेले लड़ने जा रही है. इसी क्रम में प्रत्याशियों के आवेदन से लेकर सेक्टर वाइज कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी भी पार्टी द्वारा तय की जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के लिए सुभासपा द्वारा वाराणसी को प्रमुख केंद्र बनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर 5 जुलाई को वाराणसी के सारनाथ स्थित क्षेत्र में एक बड़ी बैठक आयोजित की गई है.

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष उमेश राजभर ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि पंचायत चुनाव के दृष्टिकोण 5 जुलाई को वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में एक बैठक आयोजित की गई है, जिसमें जनपद के अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्र से आवेदन किया जा सकेगा. इन आवेदन में सबसे योग्य प्रत्याशियों को पंचायत चुनाव में मौका दिया जाएगा. वाराणसी जनपद को 40 सेक्टर में बांटा गया है.  इस दिन सेक्टर वार अलग-अलग कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव को लेकर जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी. कार्यकर्ताओं को अलग-अलग सेक्टर में दिए जाने वाले पदभार और आवेदनों को उत्तर प्रदेश प्रभारी पतीराम राजभर और लल्लन राजभर की तरफ से पूर्ण किया जाएगा. यूपी पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए 5 जुलाई को होने वाली वाराणसी में यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

सपा से निकाले गए विधायक होंगे BJP में शामिल? डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए ये संकेत

अगस्त में ओपी राजभर करेंगे रैली

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने पहले स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी गठबंधन से नहीं बल्कि अपने दम पर इस चुनाव को लड़ेंगे. और सबसे पहले उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर अपनी इस तैयारी से स्पष्ट कर दिया है कि वह वाराणसी को केंद्र में रखकर चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं. अगस्त महीने में वाराणसी के अलग-अलग क्षेत्र में मंत्री ओमप्रकाश राजभर चुनावी रैली को भी संबोधित करेंगे.