Varanasi News: जनपद वाराणसी हमेशा से ही शिक्षा का सबसे बड़ा केंद्र रहा है. शहर के साथ-साथ आसपास के जनपद सहित दूसरे राज्यों से भी छात्र यहां पर अध्ययन करने के लिए पहुंचते हैं. फिलहाल यहां पर अंग्रेजी हुकूमत के समय से इंटर तक की शिक्षा के लिए सबसे चर्चित कॉलेज में अब पहली बार बालिकाओं का भी दाखिला होगा. इसकी जानकारी खुद एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कॉलेज के प्रधानाचार्य सुमित श्रीवास्तव ने दी है. उनका कहना है कि नए सत्र 2025-26 से कक्षा 6 से 11वीं तक के दाखिले में अब छात्राओं को भी पूरा मौका मिलेगा, पहले इस कॉलेज में पठन-पाठन के लिए सिर्फ छात्रों को ही दाखिला मिलता था.
प्रधानाचार्य सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि महिला सशक्तिकरण व समाज में हर एक वर्ग को मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से वाराणसी के सबसे चर्चित पीएम श्री क्वींस इंटर कॉलेज में बालिकाओं का भी दाखिला होगा. नए सत्र 2025- 26 से बालक बालिका दोनों प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. शासन के साथ-साथ डीआईओएस व विभागीय अधिकारियों के भी सहयोग को उन्होंने सराहा.
वाराणसी जनपद का सबसे चर्चित कॉलेजइस कॉलेज में कक्षा 6 से 12 तक विज्ञान, गणित, कला वर्ग की पढ़ाई होती है और यह जनपद का काफी चर्चित कॉलेज है. इसके अलावा प्रधानाचार्य ने यह भी ऐलान करते हुए कहा कि, इंटर की परीक्षा में अगर हमारे कॉलेज की कोई भी छात्रा प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करती है तो उसे कॉलेज की तरफ से 1 लाख रुपए पुरस्कार के रूप में प्रदान किया जाएगा.
यूपी बोर्ड से पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए पीएम श्री क्वींस इंटर कॉलेज शिक्षा का बहुत बड़ा केंद्र है. दूर दराज से लोग यहां पर अपने हाई स्कूल इंटर की पढ़ाई को पूरा करने के लिए दाखिले की चाह लेकर पहुंचते हैं. साहित्य, विज्ञान, प्रशासनिक सेवा, पत्रकारिता और शिक्षा क्षेत्र में अच्छे पद पर चयनित लोग भी यहां के छात्र रह चुके हैं. वर्तमान में देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार गुप्ता भी पीएम श्री क्वींस इंटर कॉलेज के छात्र रहे हैं.
यह भी पढ़ें- महाकुंभ: योगी के इस कैबिनेट मंत्री ने 49 दिन में 22 बार किया संगम स्नान, सोशल मीडिया पर कहला रहे हैं डुबकी मंत्री