Smriti Irani on Ambedkar Jayanti: बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की जयंती के मौके पर आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वाराणसी में व्याख्यान दिया. उन्होंने कहा कि देश का दुर्भाग्य ये है की कुछ पार्टियां वर्ग विशेष की राजनीति कर रही हैं. ईरानी ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने कभी भी जाति या वर्ग के नाम पर वोट नहीं मांगा. सशक्तिरण भारत की संकल्पना तब साकार होगी जब सरकार के खजाने पर सभी गरीबों का हक हो.


अपने भाषण के दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि अब बैंक चलकर गरीबों के दरवाजे पर आते हैं. 11 करोड़ किसानों के खाते में पैसा सीधे जाता है. उन्होंने आगे कहा, "यूपी में एक समय था राजनीतिक दल का रंग लाल था. सपा के गुंडाराज को बीजेपी ने खत्म किया. सपा ने चुनाव के दौरान बुलडोजर को लेकर तंज किया था, जिसका जवाब प्रदेश के गरीबों ने सपा को चुनाव में दे दिया."


कांग्रेस पर भी साधा निशाना
वहीं स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिए. उन्होंने कहा, "बाबा साहेब को हराने वाली पार्टी कांग्रेस हैं. बाबा साहेब को हराने वाले शख्स को कांग्रेस ने उसे पद्मश्री पुरस्कार दिया. कांग्रेस ने बाबा साहेब के जख्मों पर नमक डालने का काम किया." उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने कैबिनेट में सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति के लोगों को जगह दी. 


बीजेपी करती है बाबा साहब के सिद्धांतों पर अमल
इस दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि शेख अब्दुल्लाह ने गैर मुस्लिमो के लिए कश्मीर में किसी प्रकार के अधिकार को मना किया था, बाद में बाबा साहब ने कहा कि यह भारतीयों का अपमान होगा, जबकि कांग्रेस ने इसका समर्थन किया था. बीजेपी बाबा साहब के उन्हीं सिद्धांतों पर आज तक अमल करती आई है.


ये भी पढ़ें


Lucknow News: लोगों की मदद में जुटी रहती है ये 'देवदूत वानर सेना', कोरोना काल में शुरू किया था मदद का सिलसिला


Varanasi News: पांच वक्त लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजा रहा ये बीजेपी नेता, अज़ान को लेकर कही ये बात