उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थिति आईआईटी बीएचयू एक फिर से सुर्खियों में है. IIT BHU के छात्र दर्जनों की संख्या में लंका थाने पहुंचे. छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल में एक छात्र द्वारा हॉस्टल में गुप्त तरीके से वीडियो कैमरा लगाया था जिसके बाद छात्रों के नहाने का वीडियो रिकॉर्ड हुआ है. यह छात्रों के निजता का सवाल है. इसको लेकर छात्रों ने निकटतम लंका थाना पर तहरीर दी है. फिलहाल इस मामले में पुलिस द्वारा उनको आश्वास्त किया गया है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Continues below advertisement


हालांकि, जब इस मामले को लेकर एबीपी न्यूज की टीम ने आईआईटी बीएचयू प्रशासन से बातचीत की उन्होंने कहा कि ऐसी कोई घटना उनके संज्ञान में नहीं आई है. अगर छात्रों को ऐसी शिकायत है तो उनसे बात करके कुछ ही देर में ऑफिशियल बयान जारी किया जाएगा.


छात्रों के नहाते की बनाई वीडियो
छात्रों ने पुलिस को सौंपे के शिकायती पत्र में कहा है कि, "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि IIT BHU में एक अत्यंत गंभीर और आपराधिक व्यवहार सामने आया है. 7 जुलाई 2025 को विश्वविद्यालय के एक छात्र ने एक छात्र के नहाते हुए का वीडियो चोरी छिपे बना लिया. आरोपी को वीडियो बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है. छात्रों ने कहा है कि यह हरकत किसी व्यक्ति की निजिता का घोर उल्लंघन है." 


छात्रों ने पुलिस को सौंपे शिकायती पत्र में यह भी कहा कि, "हमें संदेह है कि यह गतिविधि पहली बार नहीं हुई है, संभवतः यह कृत्य काफी समय से किया जा रहा है. ऐसा भी हो सकता है कि हॉस्टल में पढ़ने वाले अन्य छात्रों के वीडियो भी बनाए गए हों. हॉस्टल के केयर द्वारा जांच करने पर कई वीडियो मौके पर पाया गया था. इस घटना से छात्रावास में रहने वाले छात्रों की सुरक्षा और मानसिक स्थित पर असर पड़ा है."


छात्रों ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग
छात्रों ने बताया है कि, इस बारे में विश्वविद्यालय प्रशासन को सूचित किया गया है, मगर अभी कोई उचित सहायता या कानून का कार्रवाई का आश्वासन नहीं दिया गया है. छात्रों ने पुलिस-प्रशासन से मामले में कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.


प्रयागराज में तालाब में डूबने से चार मासूमों की मौत, गांव में मचा कोहराम, पुलिस कर रही जांच