Varanasi News: वाराणसी पहुंचने वाले श्रद्धालु और पर्यटक गंगा नदी में नौका विहार करना पसंद करते हैं. बसंत पंचमी के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी पहुंचे हैं. इसी बीच वाराणसी के गंगा नदी में नाविक समाज की तरफ से अपनी मांग को लेकर पूरी तरह नाव संचालन ठप्प करने का फैसला लिया है. फिलहाल आज हड़ताल का दूसरा दिन है. हालांकि नाव संचालन ठप्प होने से वाराणसी के गंगा घाटों पर पहुंचने वाले श्रद्धालु पर्यटक नौका विहार नहीं कर पा रहे हैं, जिनकी वजह से उन्हें मायूस लौटना पड़ रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बसंत पंचमी से ही नविको ने वाराणसी के सभी 84 घाट पर नाव संचालन रोकने का फैसला लिया है. इस दौरान वाराणसी के दशास्वमेध घाट के ठीक सामने सैकड़ो की संख्या में नाविक इकट्ठा हुए. उनका कहना है कि प्रशासन के हर दिशा निर्देश को हम प्राथमिकता के साथ पालन कर रहे हैं. नाव चलाने की समय अवधि से लेकर श्रद्धालु पर्यटकों के सुरक्षा तक लेकिन इसके बाद भी हमारी बातों को प्रशासन द्वारा नहीं सुना जा रहा है, वह अपने मनमाने रवैया पर हैं.
हड़ताल पर बैठे नाविकों का कहना है कि जब तक हमारी बात को घाट पर आकर नहीं सुना जाएगा, तब तक हम यह नाव संचालन शुरू होने नहीं देंगे. इस दौरान उनका कहना है कि प्रशासन के लोगों ने फोन से हमसे संपर्क किया, लेकिन हम उनसे घाट पर आकर ही बात करना चाहते हैं.
मायूस लौट रहे हैं पर्यटकजनवरी के अंतिम सप्ताह फरवरी के प्रथम सप्ताह में भारी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु वाराणसी के गंगा घाट पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान अधिकांश लोग नौका विहार करते हैं, लेकिन नाव संचालन बंद होने की वजह से वह नौका विहार नहीं कर पा रहे हैं. उनका कहना है कि हजारों किलोमीटर दूर से वह काशी आए हैं, लेकिन नाव संचालन बंद होने की वजह से वह काशी भ्रमण नहीं कर पा रहे हैं.जिस वजह से वह मायूस लौटेंगे.
ये भी पढ़ें: कुंभ पर करोड़ों खर्च करने वाली सरकार अंबेडकर जयंती पर कितना खर्च करेगी? चंद्रशेखर आजाद ने उठाया सवाल