Varanasi Name Change: औरंगाबाद के बाद अब वाराणसी के अलग-अलग क्षेत्र के नाम बदलने को लेकर हिंदू संगठन सामने आ चुके हैं. सनातन रक्षा दल के पं. अजय शर्मा की तरफ से खालिसपूरा, गोलचबूतरा सहित अलग-अलग क्षेत्र के 50 जगह का नाम बदलने की मांग उठाई है और उसको लेकर क्षेत्रीय सभासद को प्रस्ताव भेज दिया है. उनका कहना है कि यह स्थल काशी के अविमुक्त क्षेत्र में आते हैं और इनका पौराणिक नाम ही आधार है, अन्य नाम आधारहीन हैं.
सबसे पहले वाराणसी में औरंगाबाद क्षेत्र के नाम बदलने का मामला उठा था. लेकिन अब एक स्थानीय हिंदू संगठन की तरफ से वाराणसी के नगर निगम और नगर आयुक्त को एक पत्र सौंपा गया. इसमें उन्होंने इस क्षेत्र का नाम बदलकर भारत के वीर महापुरुषों और देवी देवताओं के नाम पर रखने का आग्रह किया. हालांकि इस मामले में वाराणसी नगर निगम की तरफ से उन्हें अगले प्रस्ताव में विषय रखने का आश्वासन दिया है.
किसने क्या कहाइसी बीच एक अन्य हिंदू संगठन सनातन रक्षा दल की तरफ से वाराणसी के खालिसपूरा, गोलचबूतरा सहित 50 जगह के नाम बदलने के लिए सभासद को पत्र लिखा जा रहा है. इन लोगों का कहना है कि यह काशी के अविमुक्त क्षेत्र हैं और इन क्षेत्रों का नाम पौराणिक महत्व के आधार पर ही होना चाहिए. इस मामले पर जंगमबाड़ी के सभासद की प्रतिक्रिया आई है.
यूपी के इस SDM की बदतमीजी! न्याय मांगने पहुंची दलित युवती से अभद्रता का आरोप, जानें पूरा मामला
वहीं जंगमबाड़ी ( खालीसपूरा ) के सभासद विजय द्विवेदी ने नाम बदलने वाला पत्र प्राप्त करने के बाद कहा कि इन विषयों को लेकर सदन में बात उठाई जाएगी और महापौर के समक्ष हम दमदारी से बात रखेंगे. निश्चित ही इस क्षेत्र का जो भी पौराणिक महत्व रहा है उसके आधार पर ही नाम को स्वीकार किया जाएगा. हिंदू संगठन की तरफ से वाराणसी के 50 जगह का नाम बदलने के लिए क्षेत्रीय सभासद को पत्र लिखा जा रहा है.