सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहने के लिए लोग कानून और संवैधानिक नियमों की धज्जियां उड़ाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. वाराणसी जिला जेल परिसर से जुड़ा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा के केंद्र में है. पुलिस ने वीडियो संज्ञान में आते ही तुरंत आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए केस दर्ज किया है. 

Continues below advertisement

दरअसल इस वीडियो में जेल से छूटने के बाद एक युवक अपने साथियों संग बनारस के सड़कों पर हुड़दंग मचाते हुए देखा जा रहा है. फिलहाल इस मामले में वाराणसी पुलिस ने कार्रवाई की है. साथ ही पुलिस ने सभी से कान पकड़कर माफी मंगवाते हुए आगे से ऐसी हरकत न करने के लिए कहा है.

जेल से बाहर निकलते ही काशी की सड़कों पर हुड़दंग

वाराणसी के चौकाघाट स्थित जिला जेल में बंद एक आरोपी बाहर निकला तो उसके साथियों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सड़क पर जाते हुए हुड़दंगई की भी तस्वीर सामने आई, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. 

Continues below advertisement

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि रात का वक्त था और जैसे ही युवक जेल से बाहर निकलता है अपने साथियों के साथ बाइक पर नारेबाजी के साथ जाते हुए देखा जा रहा है. फिलहाल इस मामले में वाराणसी पुलिस ने एक बार फिर संज्ञान लेते हुए आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की है.

कान पकड़कर मंगवाई माफी 

वीडियो वायरल होने के बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने इस मामले में संज्ञान लिया है. आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज करने के अलावा कान पकड़कर उनसे माफी मंगवाई है और दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी है. फिलहाल इस वीडियो को लेकर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

फिलहाल सभी हुड़दंग मचाने वाले आरोपियों ने आगे से इस तरह की हरकत न करने की बात कही है. वहीं पुलिस ने भी आगे सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.