भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है, मंदिर से लेकर घरों तक लोगों ने आकर्षक झांकियां के साथ सजावट की है. भगवान श्री कृष्ण की पूजा के साथ लोग उनके जन्मोत्सव को मनाते हुए नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में भगवान शिव की नगरी काशी में भी जन्माष्टमी का अलग ही उत्साह और उमंग देखा जा रहा है. 

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से हर साल की तरह इस साल भी एक अनोखी परंपरा का निर्वहन इस वर्ष भी किया गया, जब काशी विश्वनाथ मंदिर से मथुरा के लड्डू गोपाल को उनके जन्मोत्सव पर खास उपहार भेजा गया है. यह परंपरा पिछले कई वर्षों से अनवरत चली आ रही है.

'भगवान विश्वनाथ को अर्पित कर भेजा गया उपहार'

हिंदू शास्त्रों में भगवान के जीवन लीलाओं से जुड़ी मनमोहन गाथा का वर्णन किया गया है. इसी क्रम में जब भगवान श्री कृष्ण का जन्म होता है तो समस्त देवी देवता प्रसन्न होते हैं. द्वादश ज्योतिर्लिंग में से एक काशी में स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी जन्माष्टमी की धूम देखी जा रही है.

 

मथुरा के लड्डू गोपाल को भेजा गया उपहार

बीते वर्ष 2024 की तरह इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान विश्वनाथ को अर्पित करके अनेक उपहार मथुरा के लड्डू गोपाल को भेजा गया. विधि विधान से पूजन के बाद भगवान के इस जन्मोत्सव की सभी को मांगलिक शुभकामनाएं भी दी गई.

'दो धार्मिक स्थलों के बीच अटूट संबंध'

काशी और मथुरा हिंदू धर्म के दो प्रमुख धार्मिक स्थल माने जाते हैं. 2024 वर्ष से ही जन्माष्टमी पर विश्वनाथ धाम से मथुरा के लड्डू गोपाल के लिए उपहार भेजने की परंपरा शुरू की गई थी और इसका निर्वहन इस वर्ष भी किया गया. इसका प्रमुख उद्देश्य सनातन की एकता और सहभक्ति का संदेश प्रदान करना है. उपहार भेजने और पूजन के दौरान मंदिर में मौजूद  श्रद्धालु भी इसके साक्षी बने और उन्हें भी एक अलग ही ऊर्जा और आनंद की अनुभूति हुई.

मथुरा में जन्माष्टमी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सीएम योगी भी समारोह में होंगे शामिल