यूपी न्यूज़: सावन माह को लेकर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में तैयारी को लगभग पूरा किया जा चुका है. इसी क्रम में मंदिर प्रशासन की तरफ से मंडलायुक्त, पुलिस आयुक्त, जिला प्रशासन व मंदिर प्रशासन की तरफ से सभी बैठक पुरी की जा चुकी है. अब मंदिर प्रशासन की तरफ से शहर और देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं से खास अपील की गई है कि मंदिर में आते समय इन विशेष बातों का जरूर ख्याल रखें. यह बातें इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि मंदिर आते समय 2 किलोमीटर तक लंबी कतार लग सकती है. इसके अलावा कई घंटे भी बाबा के दर्शन प्राप्त करने में लग सकते हैं इसलिए यह सावधानी और तैयारी बाबा के दर्शन में मददगार होगी.

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि सावन माह में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की व्यवस्थाओं, सुरक्षा व श्रद्धालुओं कों मिलने वाले बाबा के दर्शन को लेकर मंडलायुक्त, जिला प्रशासन, पुलिस आयुक्त और मंदिर प्रशासन की तरफ से लगभग सभी बैठक पुरी की जा चुकी है. इसमें श्रद्धालुओं से खास अपील की गई है कि वह मंदिर में आने से पूर्व अपने खान-पान का विशेष ख्याल रखें. खाली पेट मंदिर ना आए. इसके अलावा कोई भी अगर चिकित्सा उपचार व चिकित्सक परामर्श की देखरेख में है तो अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें.

नहीं मिलेगी लॉकर की सुविधा 

मंदिर में सावन अवधि के दौरान लॉकर सुविधा नहीं मिल सकेगी. इसलिए पर्स बेल्ट व स्मार्ट वॉच सहित अन्य ऐसे सामान जो मंदिर में नहीं ले जाए जा सकते हैं, उसे ना लेकर आए. मंदिर में पांच जगह पर हेल्प व हेल्थ डेस्क बनाए जाएंगे. इसके अलावा सावन माह के दौरान परंपरागत तरीके से आने वाले अलग-अलग वर्ग समूह के श्रद्धालुओं के साथ भी बैठक कर ली गई है.

बंद रहेगा स्पर्श औऱ VIP दर्शन 

मंदिर प्रशासन ने एक बार फिर से लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन माह के दौरान स्पर्श दर्शन पर पूरी तरह रोक रहेगी. इसके अलावा किसी प्रकार का मंदिर में VIP प्रोटोकॉल दर्शन इस अवधि में नहीं उपलब्ध हो सकेगा.