✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

ज्ञानवापी परिसर से जुड़े मामलों की सुनवाई आज, शृंगार गौरी ट्रांसफर मामले में आ सकता है फैसला

Advertisement
निशांत चतुर्वेदी, वाराणसी   |  04 Jan 2025 11:15 AM (IST)

UP News: ज्ञानवापी के बाद संभल से जुड़े मामले को लेकर चर्चा में आए अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी, उन्होंने कोर्ट से जल्द ही मामले की सुनवाई की अपील की है.

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ज्ञानवापी गेट नंबर 4

Gyanvapi Case News: महीने बाद आज वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर से जुड़े मामले की सुनवाई जनपद के जिला न्यायालय में होने जा रही है. यह साल 2025 की प्रथम सुनवाई होगी इसको लेकर दोनों पक्ष आज जिला अदालत पहुंच रहे हैं. ज्ञानवापी परिसर स्थित शेष तहखानों की सर्वे की मांग और श्रृंगार गौरी से जुड़े सभी मामलों के ट्रांसफर से जुड़े विषय पर आज सुनवाई होगी. इससे पहले ज्ञानवापी परिसर से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए अगली तारीख 4 जनवरी तय की गई थी.

Continues below advertisement

वाराणसी ज्ञानवापी परिसर से जुड़े हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि, आज 4 जनवरी के दिन वाराणसी के जिला जज की अदालत में ज्ञानवापी परिसर से जुड़े मामलों की सुनवाई होगी. यह सुनवाई 2:00 बजे के बाद शुरू होगी. इसमें प्रमुख तौर पर श्रृंगार गौरी से जुड़े केस के जिला जज की अदालत में ट्रांसफर को लेकर, इसके अलावा वाराणसी ज्ञानवापी परिसर के शेष बचे तहखाना में सर्वे की मांग को लेकर सुनवाई होगी. अपने आधार को लेकर हम पूरी तरह आश्वस्त हैं और पूरा यकीन है कि इस मामले में हमारे साथ न्याय होगा. आज सुबह से ही वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में होने वाली सुनवाई को लेकर कचहरी परिसर में हलचल तेज है.

सभी मामलों की हो हाई कोर्ट में सुनवाईज्ञानवापी के बाद संभल से जुड़े मामले को लेकर चर्चा में आए अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी, जिसमें ज्ञानवापी से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई हाई कोर्ट के फ़ास्ट ट्रैक में करने की अपील की गई थी. उनकी मांग थी कि ज्ञानवापी से जुड़े 1991 मूल वाद और श्रृंगार गौरी केस के जुड़े सभी मामलों की सुनवाई हाई कोर्ट फास्ट ट्रैक में हो. अब देखना होगा कि आज वाराणसी के जिला अदालत में ज्ञानवापी परिसर को लेकर होने वाली सुनवाई में क्या निष्कर्ष निकलता है.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें- आचार्य प्रमोद कृष्णम ने असदुद्दीन ओवैसी को बताया 'जिन्ना', कहा- 'खुद को बाबर-औरंगजेब से जोड़ते हैं'

Published at: 04 Jan 2025 11:15 AM (IST)
Tags: Gyanvapi UP News VARANASI
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • ज्ञानवापी परिसर से जुड़े मामलों की सुनवाई आज, शृंगार गौरी ट्रांसफर मामले में आ सकता है फैसला
Continues below advertisement
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.