Dev Deepawali 2024: काशी को विश्व का सबसे प्राचीन शहर कहा जाता है.यहां पर सनातन धर्म की ऐसी अनेक प्राचीन विरासत हैं, जिससे न सिर्फ शहर के लोगों को बल्कि देश और दुनिया के आस्थावान को किसी त्योहार पर्व जैसे मौके पर साक्षी बनने का अवसर मिलता है. कार्तिक पूर्णिमा तिथि पर आज 15 नवंबर के दिन काशी में देव दीपावली मनाई जा रही है. मान्यता है कि इस दिन स्वर्ग लोक से धरती पर आकर देवताओं ने भगवान शिव की नगरी में दीपोत्सव मनाया था.वाराणसी के सभी 84 घाट, 63 कुंड के साथ-साथ मंदिर देवालय संस्थान को भी झालर लाइट और दियों से सजाया गया है. आज काशी में धूमधाम से देव दीपावली मनाई जा रही है. इसी क्रम में काशी के सभी 84 घाट को 16 लाख से अधिक दियों से सजाया जा रहा है. इसके अलावा गंगा उस पार भी दीपक जलाए जाएंगे. अलग अलग घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. गंगा उस पार आतिशबाजी का आयोजनइसके अलावा चेत सिंह घाट और गंगा द्वार पर लेजर शो का भी आयोजन किया जाएगा. गंगा उस पार आतिशबाजी का आयोजन है. इसके अलावा देव दीपावली पर न सिर्फ काशी के घाट जगमग होंगे बल्कि शहर के अधिकांश मंदिर देवालय संस्थान और 63 कुंड पर भी दिए जलाए जाएंगे.काशी की देव दीपावली को देखने के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक आज काशी पहुंच रहे हैं.देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहित कई वीआईपी आज शहर में होंगे. देव दीपावली के अवसर पर काशी को नमो घाट का खूबसूरत तोहफा मिलने वाला है. यह नमो घाट 1.5 किलोमीटर आदिकेशव घाट तक विस्तारित किया गया है इस घाट का पुनर्निर्माण 91.06 करोड रुपए में हुआ है. सबसे प्रमुख बात की यह घाट जल थल और नभ को  जोड़ने वाला होगा. यहां पर हेलीकॉप्टर वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट्स और हेली टूरिज्म का भी पर्यटक लुफ्त ले सकेंगे. नमो घाट को काशी का सबसे खूबसूरत घाट माना जाता है. यहां पर न सिर्फ सियासत जगत से नामचीन हस्तियों का आगमन हुआ है बल्कि यहां पर बॉलीवुड के जाने-माने सितारों ने भी अलग-अलग कार्यक्रम में शिरकत किया है.

Continues below advertisement

ये भी पढ़ें: CDA के रिटायर्ड कर्मी को डिजिटल अरेस्ट कर 15 लाख की ठगी, मानव अंग तस्करी का लगाया था आरोप

Continues below advertisement