Complaint filed against Rahul Gandhi: न्यूयॉर्क के एक यूनिवर्सिटी में भगवान राम को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ वाराणसी कोर्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दाखिल किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वाराणसी के रहने वाले अधिवक्ता हरिशंकर पांडे ने कांग्रेस नेता के खिलाफ यह विधिक कार्रवाई की है. उनका कहना है कि भगवान राम करोड़ों हिंदुओं के आस्था के प्रतीक हैं और उनके खिलाफ इस प्रकार की टिप्पणी करना बिल्कुल अनुचित है. 

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. दरअसल वाराणसी के एमपी एमएलए ( ACJM - 4th ) कोर्ट में अधिवक्ता हरिशंकर पांडे की तरफ से राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दाखिल किया गया है. राहुल गांधी ने न्यूयॉर्क के एक यूनिवर्सिटी में भगवान राम पर टिप्पणी की थी.

मामले में 19 मई को होगी सुनवाईउनका आरोप है कि न्यूयॉर्क के एक यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी की तरफ से भगवान श्री राम को लेकर विवादित बयान दिया गया है, जो करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने वाला है. बड़ा आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि विदेश की धरती पर जाकर कांग्रेस नेता की तरफ से सनातन आस्था का उपहास करना बिल्कुल स्वीकार नहीं होगा. फिलहाल इस मामले में कोर्ट ने परिवाद दाखिल कर लिया है.

कांग्रेस नेता के खिलाफ दाखिल परिवाद को लेकर वाराणसी के इस कोर्ट में 19 मई को अगली सुनवाई तय की गई है. इससे पहले भी दिल्ली से लेकर वाराणसी तक राहुल गांधी के इस टिप्पणी को लेकर विरोध जताया गया था. अब इस मामले में परिवाद दाखिल करने के बाद मामला तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. वाराणसी कोर्ट में अब अगली सुनवाई 19 मई को है, ऐसे में राहुल गांधी का अभी तक इसपर कोई बयान सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?