बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में सियासी पारा हाई है. प्रचार प्रसार का दौर तेज हो चुका है. इसी बीच ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बड़ा ऐलान करते हुए बिहार में 45 दिन तक गौ मतदाता संकल्प यात्रा निकालने का ऐलान कर दिया है. इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि जो गौ माता की रक्षा की बात करेगा उस प्रत्याशी-दल को ही उनका समर्थन होगा और इसके अलावा जिन राज्यों में भी चुनाव होगा वहां पर गौ रक्षक प्रत्याशी को उतारा जाएगा.

Continues below advertisement

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के इस कदम के बाद अभी किसी भी दल की प्रतिक्रिया नहीं आई है. वे लगातार गौ हत्या को लेकर मौजूदा केंद्र व राज्य सरकार को निशाने पर लेते रहे हैं.अब बिहार में उनकी सक्रियता से सियासी दलों की धडकनें बढ़ने वाली हैं.

12 को बिहार के लिए रवाना होंगे शंकराचार्य

एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद 12 सितंबर को बिहार के लिए रवाना होंगे. 11 सितंबर को वह काशी पहुंच रहे हैं. अगले ही दिन वह बिहार में गौ मतदाता संकल्प यात्रा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. 45 दिनों तक वह बिहार के अलग-अलग जनपद में इस यात्रा को लेकर पहुंचेंगे और जन-जन तक यह संदेश पहुंचाएंगे कि ऐसे प्रत्याशी या दाल को आप चुनाव जिताते हैं जो गोकशी करवाता है तो आप भी पाप के भागीदार होंगे. इसलिए गोकशी के पाप से बचने के लिए गौ भक्त प्रत्याशी को ही वोट दें. गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करवाने के लिए संकल्पित हो.

Continues below advertisement

लोकसभा चुनाव से पूर्व ही कर दिया था ऐलान

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने लोकसभा चुनाव से पहले ऐलान कर दिया था कि जिस दल द्वारा गौ रक्षा की बात की जाएगी उसको उनका समर्थन होगा. उसको वह चुनाव में जीतने के लिए आशीर्वाद देंगे. इस दौरान उन्होंने उन लोगों का आभार भी जताया था जिन्होंने गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा देने की बात कही थी. वही बिहार में इस संकल्प यात्रा को लेकर अब उनके भक्तों ने तैयारी शुरू कर दी है. 12 सितंबर को वह काशी से रवाना हो रहे हैं और 45 दिनों तक बिहार के अलग-अलग जनपद में गौ मतदाता संकल्प यात्रा निकाली जाएगी.